Page Loader
इन टिप्स के साथ करें DU प्रवेश परीक्षा की तैयारी, करेंगे अच्छा स्कोर

इन टिप्स के साथ करें DU प्रवेश परीक्षा की तैयारी, करेंगे अच्छा स्कोर

Apr 06, 2020
08:15 pm

क्या है खबर?

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और PhD पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) का आयोजन किया जाता है। 04 अप्रैल, 2020 को नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा जारी नोटिस के आधार पर अब दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए प्रवेश प्रक्रिया को भी टाल दिया गया है। अब छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय है। प्रवेश परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए कुछ टिप्स इस लेख से पढें।

#1

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें

उम्मीदवार को परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सबसे पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को देखना चाहिए। विभिन्न कोर्स के लिए सिलेबस और पैटर्न में अंतर होता है। इसलिए तैयारी शुरू करने से पहले एक बार आप जिस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें। उसके बाद एक सही टाइम टेबल बनाएं, जिसमें अपने अनुसार टॉपिक्स और विषय के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करें।

#2

अपने पिछले क्लास के सिलेबस की किताबें पढ़ें

DU में ज्यादातर कोर्स में दाखिला 12वीं में प्राप्त नंबरों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार हेता है। वहीं प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अच्छा स्कोर करने के लिए एक अच्छे स्टडी मैटेरियल की जरुरत होती है। परीक्षा में आप से आपके पिछले सिलेबस से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिए उम्मीदवारों को अपने पिछले साल की किताबों से पढ़ना चाहिए। इससे उन्हें अच्छा स्कोर करने में मदद मिलेगी।

जानकारी

टाइम मैनेजमेंट का रखें ध्यान

परीक्षा में प्रश्न अधिक होते हैं और उन्हें हल करने के लिए समय काफी कम होता है। इस बात का ध्यान रखते हुए आपको टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देना होगा, जिससे कि परीक्षा में आपके पास प्रश्नों को हल करने का पर्याप्त समय हो।

#4

पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करने से मिलेगी मदद

उम्मीदवारों को पिछले साल के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट हल करने चाहिए। इससे आपकी तैयारी भी अच्छी होती है और आपको परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों का प्रकार और महत्वपूर्ण टॉपिक्स आदि के बारे में भी पता चलता है। इसके साथ-साथ ही आपको परीक्षा के दौरान टाइम मैनेज करने में भी मदद मिलती है। साथ ही आपका रिवीजन भी हो जाता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें