ऑस्ट्रेलिया के पांच टेस्ट की सीरीज के प्रस्ताव पर BCCI ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट जगत समेत अन्य सभी खेलों के आयोजन पर रोक लग चुकी है। हालांकि, हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलने का विचार रखा था। यह भी कहा गया था कि ये सभी पांच टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के एक ही शहर में खेले जा सकते हैं। बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने अब तक इस पर कोई विचार नहीं किया है।
हमने अब तक नहीं किया है विचार- BCCI ऑफिशियिल
BCCI के एक ऑफिशियल ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने बॉर्डर को विदेशियों के लिए सितंबर तक बंद कर रखा है। उन्होंने आगे कहा, "हमने इस प्लान पर अभी विचार भी नहीं किया है। हमें इस साल एक विश्वकप भी खेलना है। हमें देखना होगा कि वे टी-20 विश्वकप के लिए क्या कर रहे हैं और उसी के आधार पर द्विपक्षीय सीरीज़ पर निर्णय लिया जाएगा।"
नुकसान की भरपाई के लिए एक अतिरिक्त टेस्ट कराना चाहती है CA
CA चीफ केविन रॉबर्ट्स ने कहा था कि इस वायरस के कारण उनका बोर्ड काफी ज़्यादा नुकसान झेलने वाला है। दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाती है, लेकिन नुकसान की भरपाई के लिए इस बार एक अतिरिक्त टेस्ट कराने पर विचार किया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि सभी टेस्ट मैचों को दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेला जा सकता है।
केवल इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट खेलता है भारत
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ बात करें तो भारत केवल इंग्लैंड के साथ ही पांच टेस्ट की सीरीज़ खेलता है। इसी साल जनवरी में भारत दौरे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने BCCI के साथ मीटिंग की और शायद वहां भी एक अतिरिक्त टेस्ट मैच की बात की गई थी। CA भारत-ऑस्ट्रेलिया की सीरीज़ में अब पांच टेस्ट मैचों को खेले जाने की बात कर रहा है जो फिलहाल चार टेस्ट की सीरीज़ खेलती हैं।
ऑस्ट्रेलिया में होने है टी-20 विश्वकप
टी-20 विश्वकप के तय शेड्यूल पर आयोजित होने को लेकर काफी आशंका व्यक्त की जा रही है और यदि यह टूर्नामेंट रद्द होता है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को गहरा झटका लगेगा। यदि यह ICC इवेंट रद्द होता है तो हर क्रिकेट बोर्ड को 7-8 मिलियन डॉलर (लगभग 51-61 करोड़ रूपये) का नुकसान होगा। ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की होस्ट है तो उनका नुकसान अन्य बोर्ड्स के मुकाबले काफी ज़्यादा होगा।