हैदराबाद में दिल्ली जैसी स्थिति, कॉलोनियों में फैला झाग वाला रासायनिक पानी; देखें वीडियो
तेलंगाना के हैदराबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वहां के पानी में भी दिल्ली के यमुना जैसी स्थिति दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि कुकटपल्ली की कॉलोनियों में भारी बारिश के बाद काफी जलभराव है। कॉलोनियों में भरे पानी में रसायन के मिलने से वहां झाग फैल गया है। वीडियो में रासायनिक झाग से कॉलोनियां ढकी हुई दिख रही है। देखने में यह बर्फ जैसा लग रहा है।
2017 में भी हुई थी ऐसी स्थिति
यूजर ने वीडियो साझा कर लिखा, 'हैदराबाद में कश्मीर? नहीं, ये किसी हिल स्टेशन के खूबसूरत बर्फ से लदे रास्ते नहीं हैं, बल्कि कुकटपल्ली हैदराबाद की कॉलोनियां हैं, जहां बारिश का पानी, सीवर और उद्योगों का रासायनिक अपशिष्ट मिलकर सड़कों पर रासायनिक बादलों का खतरनाक भ्रम पैदा कर रहा है।' बता दें कि जून 2017 में हैदराबाद के धारानी नगर के नालों में ऐसा ही रसायनिक झाग फैला था, जिसकी तस्वीर और वीडियो वायरल हुई थी।