Page Loader
क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए इन 5 जगहों का करें रुख
क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए इन जगहों का करें रुख

क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए इन 5 जगहों का करें रुख

लेखन गौसिया
Dec 08, 2022
05:00 pm

क्या है खबर?

क्रिसमस और नए साल का जश्न शुरू होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में बहुत से लोग ये सोच रहे होंगे कि वह इस बार इन्हें सेलिब्रेट करने के लिए कहां जाएं ताकि उनके लिए यह पल यादगार रहें। भारत में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां लोग बाहर से घूमने आते हैं और क्रिसमस और नए साल के जश्न को बखूबी मनाते हैं। चलिए आज ऐसी ही पांच जगहों के बारे में जानते हैं।

#1

सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा, राजस्थान

शहर की हलचल से दूर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा बेहद खूबसूरत है और यहां पर सभी आधुनिक सुख-सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां आपको खाने-पीने के साथ-साथ बार, लाउंज, स्पा, फिटनेस सेंटर और स्विमिंग पूल आदि सब कुछ मिलेगा। आप यहां रॉयल फोर्ट का बैकग्राउंड लेकर अपना फोटोशूट भी कर सकते हैं। यहां पर 22 दिसंबर से क्रिसमस और नए साल का जश्न शुरू हो जाता है। यहां आप अपने यादगार पल बिता सकते हैं।

#2

नरेंद्र भवन, बीकानेर

बीकानेर के आखिरी शासक महाराजा का महल नरेंद्र भवन साल के अंत का जश्न मनाने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां ट्रेवल पैकेज में पर्ल्स एंड शिफॉन में नाश्ता, झील के किनारे दरबारी में रात का लजीज खाना और कॉकटेल के साथ-साथ बहुत सी शानदार चीजें शामिल होती हैं। 2023 की बेहतरीन ढंग से शुरुआत करने के लिए आप अपने खास लोगों के साथ यहां जरूर घूमने जाएं।

#3

सेंट रेजिस रिजॉर्ट, गोवा

गोवा मौज-मस्ती, नाइट पार्टी और डांस के लिए सबसे बेहतरीन जगह है। यहां स्थित सेंट रेजिस रिजॉर्ट पुर्तगाली युग की ऐतिहासिक वास्तुकला और समुद्री खाने के लिए मशहूर है। यहां पर आपको ऑनसाइट सुविधाओं में पूल, जिम, बच्चों के लिए पूल, पार्क और इवेंट स्पेस जैसी बहुत सी चीजें उपलब्ध होंगी। इस रिजॉर्ट में 200 से ज्यादा कमरे हैं और आप यहां वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी सहित कई चीजें कर सकते हैं।

#4

सोलंग वैली, हिमाचल प्रदेश

एडवेंचर गतिविधियों को पसंद करने वाले लोगों के लिए सोलंग वैली एक बेहतरीन जगह है। यह समुद्र तल से लगभग 8,400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। क्रिसमस या नए साल के जश्न के लिए जब आप यहां जाएंगे तो ये जगह बर्फ से ढकी मिलेगी। इस दौरान आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग आदि का आनंद ले सकते हैं। वहीं गर्मियों के महीनों के दौरान आप यहां जाकर जोरबिंग, केबल कार और पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियों का लुत्फ उठा सकते हैं।

#5

जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, उत्तराखंड

सर जॉर्ज एवरेस्ट भारत के 'महान त्रिकोणमितीय सर्वे' को पूरा करने में शामिल थे। जॉर्ज एवरेस्ट हाउस मसूरी में गांधी चौक से लगभग छह किलोमीटर दूर है। यहां से दून घाटी के शानदार दृश्य दिखते हैं। इसे 1832 में बनाया गया था और यह कैंपिंग, पिकनिक और एडवेंचर आउटिंग के लिए बेहद प्रसिद्ध है। यह सूर्योदय और सूर्यास्त के समय का एक शानदार नजारा भी प्रस्तुत करता है। यहां आपका क्रिसमस और नए साल का जश्न यादगार रहेगा।