कोटा में NEET की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने आत्महत्या की
क्या है खबर?
राजस्थान के कोटा में बुधवार रात एक 21 वर्षीय छात्रा ने छात्रावास के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 3 दिन में यह दूसरी आत्महत्या है।
मृतक छात्रा उत्तर प्रदेश के औरेया निवासी निशा यादव हैं। वह महावीर नगर प्रथम इलाके में स्थित छात्रावास में रहकर फिजिक्स वाला कोचिंग सेंटर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही थीं।
आत्महत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
आत्महत्या
23 नवंबर को पिता बेटी से मिलकर लौटे थे, रात में हुई थी बात
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, निशा पहले इंद्रविहार में रहती थीं। 18 नवंबर को छात्रावास बदलकर वह महावीर इलाके में आ गईं।
इस दौरान उनके पिता साथ थे। वह 6 दिन बेटी के साथ रुककर 23 नवंबर को लौटे थे। आत्महत्या से पहले देर रात निशा की पिता से फोन पर बात हुई थी।
रात 1ः00 बजे उनके पिता को शक हुआ तो उन्होंने दोबारा फोन किया, लेकिन बेटी का फोन नहीं उठा। इसके बाद उन्होंने छात्रावास कर्मचारियों को फोन किया।
चिंता
अब तक 29 छात्रों ने जान दी
कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की आत्महत्याओं का सिलसिला नहीं रुक रहा है। निशा की मौत के साथ यह इस साल 29वां मामला है।
निशा से 3 दिन पहले 27 नवंबर को पश्चिम बंगाल के रहने वाले फोरिद ने भी फंदा लगाकर जान दी थी। मृतक छात्र भी NEET की तैयारी कर रहा था।
यही नहीं, कोटा में सितंबर में 3 हफ्ते के अंदर 6 छात्रों ने आत्महत्या की थी।
जानकारी
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।