
दिल्ली: प्रगति मैदान में आज से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जानिए जरूरी बातें
क्या है खबर?
दिल्ली के प्रगति मैदान में आज मंगलवार से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आगाज होने जा रहा है। मेला 27 नवंबर तक चलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 नवंबर तक मेला व्यावसायिक लोगों के लिए रहेगा, वहीं 19 नवंबर से 27 नवंबर तक इसे आम लोगों के लिए खोला जाएगा।
मेले में करीब 370 कंपनियां, 3,500 वितरक, 25 राज्य और 13 विदेशी पवेलियन शामिल हैं।
उद्घाटन भारत मंडपम के सभागार-2 में शाम 3ः30 बजे होगा।
मेला
दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी किए दिशा-निर्देश
अनुमान जताया गया है कि मेले में प्रतिदिन 40,000 और सप्ताहांत में 1 लाख से अधिक दर्शक आ सकते हैं। इसे देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
दिल्ली पुलिस ने मथुरा रोड और भैंरो मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने से मना किया है। साथ ही पुराना किला रोड, शेरशाह रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग पर जाम मिल सकता है।
यात्रियों को सार्वजनिक परिवहन उपयोग करने की सलाह दी गई है।
टिकट
कहां से मिलेगा टिकट और क्या है दाम?
मेले का टिकट दिल्ली मेट्रो के 55 स्टेशनों से ले सकते हैं। प्रगति मैदान गेट और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर टिकट नहीं मिलेगा।
14 से 18 नवंबर तक टिकट 150 से 500 रुपये और 19 नवंबर से टिकट 40 से 80 रुपये में मिलेगा। सप्ताहांत में टिकट 60 से 150 रुपये में मिलेगा।
मेले तक लाने के लिए प्रगति मैदान गेट नंबर-4, IP डिपो पार्किंग, ITO बस स्टैंड, मंडी हाउस और सुप्रीम कोर्ट पर मुफ्त शटल सेवा दी जाएगी।