ओबेरॉय समूह के चेयरमैन पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का 94 वर्ष की आयु में निधन
क्या है खबर?
ओबेरॉय समूह के चेयरमैन पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का आज (14 नवंबर) सुबह 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
ओबेरॉय समूह के प्रमुख को उस व्यक्ति के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने भारत में होटल व्यवसाय का चेहरा बदल दिया।
उनका जन्म 3 फरवरी, 1929 को दिल्ली में हुआ था। होटल व्यवसाय के क्षेत्र ने उनके योगदान को लेकर जनवरी, 2008 में उन्हें देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
भूमिका
रिसॉर्ट्स के विकास में निभाई भूमिका
ओबेरॉय समूह की वेबसाइट पर लिखा है, 'कई देशों में लग्जरी होटलों के प्रबंधन के लिए नेतृत्व करने के अलावा ओबेरॉय ने ओबेरॉय होटल और रिसॉर्ट्स के विकास में अग्रणी भूमिका भी निभाई है। ओबेरॉय ब्रांड अच्छे लग्जरी होटलों का प्रतिनिधित्व करने लगा है।"
समूह की वेबसाइट पर आगे लिखा है, 'ओबेरॉय को महत्वपूर्ण शहरों में कई लग्जरी होटल खोलकर ओबेरॉय होटलों को अंतरराष्ट्रीय लग्जरी यात्रियों के मानचित्र पर लाने का श्रेय भी दिया जाता है।'
उपलब्धि
लग्जरी हॉस्पिटैलिटी के संस्थापक पिता हैं ओबेरॉय
होटल्स पत्रिका ने 150 से अधिक देशों में अपने पाठकों के डाले गए वोटों के माध्यम से ओबेरॉय को '2010 कॉर्पोरेट होटलियर ऑफ द वर्ल्ड' के रूप में मान्यता दी।
पत्रिका के नवंबर संस्करण की कवर स्टोरी में उन्हें 'भारत में आधुनिक लग्जरी हॉस्पिटैलिटी के संस्थापक पिता' के रूप में बताया गया था।
बता दें, ओबेरॉय ने 3 मई, 2022 से कंपनी के अध्यक्ष और निदेशक के रूप में अपना पद छोड़ दिया था।