Page Loader
दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट और पूरा नेटवर्क, तैयारी शुरू
दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट (तस्वीर: एक्स/@OfficialDMRC)

दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट और पूरा नेटवर्क, तैयारी शुरू

लेखन गजेंद्र
Feb 21, 2025
06:07 pm

क्या है खबर?

दिल्ली मेट्रो में बैठने वाले यात्रियों को अब हर जगह फुल स्पीड में इंटरनेट की सेवा मिल सकेगी और मोबाइल में पूरा नेटवर्क आएगा। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने मेट्रो रूट पर हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए बेकहॉल डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। इस परियोजना के तहत सभी मेट्रो कॉरिडोर में हाई-स्पीड ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क स्थापित कर उसे बेहतर बनाया जाएगा। इससे दिल्ली-NCR मेट्रो नेटवर्क में इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

इंटरनेट

पहले चरण में यहां मिलेगी सुविधा

DMRC ने बताया कि परियोजना के पहले चरण में कंपनी एयरपोर्ट लाइन सहित सभी मेट्रो लाइनों पर 700 किलोमीटर फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाएगी। रोलआउट चरणों में होगा, जिसमें पिंक और मैजेंटा लाइन पर सबसे पहले यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। इसके बाद बाकी का काम अगले 6 महीनों में तैयार होने की उम्मीद है। फाइबर नेटवर्क हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने से आगे दिल्ली और आसपास के इलाकों में 5G सेवाओं को सुचारू रूप से रोलआउट किया जाएगा।

सुविधा

अंडरग्राउंड मेट्रो में होती है सबसे अधिक परेशानी

मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को वीडियो देखने, मोबाइल पर बात करते और लैपटॉप पर जरूरी काम निपटाते समय इंटरनेट स्पीड और नेटवर्क की समस्या आती है। सबसे अधिक दिक्कत अंडरग्राउंड मेट्रो में होती है, जहां नेटवर्क न होने की वजह से बात करते-करते अचानक फोन कट जाता है। DMRC ने बताया कि यह पहल भारत सरकार के डिजिटल दृष्टिकोण का समर्थन करती है। परियोजना दूरसंचार कंपनियों, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं, डेटा केंद्रों और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का समर्थन करेगी।