चीन ने दुनिया के सबसे तेज इंटरनेट को किया लॉन्च, 1.2TB प्रति सेकंड है स्पीड
चीन ने अपनी अगली पीढ़ी की इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, चीन का नया बैकबोन नेटवर्क देश के प्रमुख शहरों को जोड़ने वाला एक डाटा हाईवे है। दावा किया जा रहा की यह 1.2TB प्रति सेकंड की प्रभावशाली स्पीड देने में सक्षम है। यह इंटरनेट स्पीड फिलहाल दुनिया में मौजूद सबसे तेज इंटरनेट स्पीड की तुलना में लगभग 10 गुना अधिक तेज है। अनुमान था कि चीन यह इंटरनेट स्पीड 2025 में हासिल कर सकेगा।
इन कंपनियों ने मिलकर शुरू की है सेवा
चीन में अगली पीढ़ी की इंटरनेट सेवा को हुआवे टेक्नोलॉजी कंपनी और चाइना मोबाइल लिमिटेड ने मिलकर शुरू की है। इसको शुरू करने में सिन्हुआ विश्वविद्यालय और सेर्नेट कॉर्पोरेशन ने भी सहयोग किया है। 1.2TB प्रति सेकंड की तेज इंटरनेट स्पीड ऑप्टिकल फाइबर केबलिंग के माध्यम से प्राप्त की गई है। 3,000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक फैला यह नेटवर्क एक ऑप्टिकल फाइबर केबलिंग प्रणाली के माध्यम से बीजिंग, वुहान और गुआंगजो को जोड़ता है।
वैश्विक स्तर पर इतनी है स्पीड
वर्तमान में वैश्विक इंटरनेट बैकबोन नेटवर्क लगभग 100GB प्रति सेकंड की स्पीड प्रदान करते हैं। अमेरिका में भी इंटरनेट के हालिया अपग्रेड के बाद भी स्पीड 400GB प्रति सेकंड तक ही है, जो चीन के नए नेटवर्क से बहुत पीछे है। बीजिंग-वुहान-गुआंगजो कनेक्शन महत्वाकांक्षी फ्यूचर इंटरनेट टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर (FITI) परियोजना का हिस्सा है, जो एक दशक से चल रहा है। चीन जल्द ही इस हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का विस्तार देश के अन्य हिस्सों में भी करेगा।