Page Loader
दिल्ली में बंद होगी आम आदमी की मोहल्ला क्लीनिक योजना, मिलेगा नया नाम
दिल्ली में बंद होगी आम आदमी पार्टी की मोहल्ला क्लीनिक योजना

दिल्ली में बंद होगी आम आदमी की मोहल्ला क्लीनिक योजना, मिलेगा नया नाम

लेखन गजेंद्र
Feb 13, 2025
06:24 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रसिद्ध मोहल्ला क्लीनिक योजना बंद हो सकती है। विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा के जीतने के बाद इस पर संकट के बादल हैं। खबरों के मुताबिक, भाजपा सरकार इस योजना को बंद करके नए नाम से योजना चलाएगी और अरविंद केजरीवाल की सरकार में दवाओं की खरीद से जुड़े भ्रष्टाचारों की जांच करेगी। बता दें, भाजपा विपक्ष में रहते हुए मोहल्ला क्लीनिक योजना को निशाने पर लेती रही है।

नामकरण

क्या रखा जाएगा नाम?

संभावना है कि भाजपा इस योजना को बंद करेगी, लेकिन इलाकों में खुले मोहल्ला क्लीनिक को बंद न करके उसका नाम बदला जाएगा। केंद्रीय नीति के तहत इसका नाम मोहल्ला क्लीनिक से हटाकर 'आरोग्य आयुष्य मंदिर' करने की संभावना है। इसके अलावा दिल्ली में स्वास्थ्य बीमा के लिए 'आयुष्मान भारत योजना' भी शुरू की जाएगी, जिसके तहत 51 लाख लोगों को तुरंत आयुष्मान कार्ड जारी होंगे। दिल्ली में भाजपा सरकार गठित होते ही स्वास्थ्य मंत्रालय इससे जुड़ी रिपोर्ट मांगेगा।

जांच

चल रही है CBI जांच

मोहल्ला क्लीनिक अरविंद केजरीवाल का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे दिल्ली के बाद AAP सरकार ने पंजाब में भी लागू किया है। इसमें मोहल्लों में खुली क्लीनिक में मरीजों को डॉक्टर, दवाएं और जांच मुफ्त मिलते हैं। भाजपा द्वारा जांच, दवा की खरीद और भुगतान में गड़बड़ी की शिकायत के बाद जनवरी 2025 में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अनियमितताओं की रिपोर्ट कर CBI जांच की सिफारिश की। गृह मंत्रालय ने CBI को जांच की मंजूरी दे दी है।