दिल्ली कोचिंग हादसा: नेविन के पिता की सख्त कार्रवाई की मांग, अब तक हुई 5 गिरफ्तारी
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राऊ के IAS स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुई 3 सिविल सेवा परीक्षा उम्मीदवारों की मौत का मामला मंगलवार को भी गरमाया रहा। मृतकों में शामिल केरल निवासी छात्र नेविन डाल्विन के पिता डाल्विन सुरेश ने अपने बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसी तरह पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
नेविन के पिता ने क्या कहा?
नेविन के पिता सुरेश ने समाचार एजेंसी PTI से कहा, "अब हम मुआवजे का क्या करेंगे? नेविन तो वापस नहीं आएगा। हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि घटना के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में युवाओं की जान न जाए।" बता दें कि सोमवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया था। उसके बाद एविन के पिता का यह बयान सामने आया है।
नेविन की मां सदमे के कारण अस्पताल में भर्ती
बता दें कि नेविन 4 साल पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में PhD करने के लिए दिल्ली आया था और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए मई में राऊ के IAS स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर में दाखिला ले लिया। इस हादसे में अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर उसकी मां लैंकलेट डाल्विन, जो कोच्चि में प्रोफेसर थीं, सदमे के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। नेविन अपने पीछे माता-पिता के अलावा, एक छोटी बहन भी छोड़कर गया है।
पुलिस ने मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें कोचिंग सेंटर मालिक और समन्वयक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीन सह मालिको को सोमवार को गिरफ्तार किया है। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अवैध अतिक्रमण को भी ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। गृह मंत्रालय ने मौतों की जांच के लिए एक समिति गठित की है। यह समिति मामले की जांच कर नीतिगत बदलावों की सिफारिश करेगी।
दिल्ली पुलिस ने MCD अधिकारियों के खिलाफ शुरू की जांच
दिल्ली पुलिस ने जल निकासी व्यवस्था के रखरखाव के लिए जिम्मेदार MCD अधिकारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी भवन में सुरक्षा मानकों के पालन की जांच कर रहे हैं, जिससे यह चिंता उत्पन्न हो रही है कि क्या ऐसी आपदा को रोकने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए थे। बता दें, घटना के बाद ओल्ड राजिंदर नगर में बिना अनुमति के चल रहे कम से कम 13 कोचिंग सेंटरों को सील किया गया है।
छात्रों ने एक एक कोचिंग सेंटर के बाहर किया प्रदर्शन
इधर, मुखर्जी नगर में दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को भी सील किया गया है। इसके बाद सोमवार रात को छात्रों ने कोचिंग के बाहर जमा होकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने 'हमें न्याय चाहिए' के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। बता दें कि दिल्ली में दृष्टि कोचिंक सेंटर में हजारों की संख्या में IAS परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग करते हैं।
कैसे हुआ कोचिंग में हादसा?
27 जुलाई की शाम को ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राउ कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में भारी बारिश के बाद पानी घर गया था। इस वजह से करीब 35 छात्र फंस गए थे, जिनमें से अधिकतर को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 3 को नहीं बचाया जा सका। मृतकों की पहचान नेविन डाल्विन, तान्या सोनी और श्रेया यादव के तौर पर हुई है। नेविन केरल, श्रेया उत्तर प्रदेश और तान्या तेलंगाना की रहने वाली थीं।