दिल्ली में 12 मार्च को गैंगस्टर की शादी, सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे करीब 200 पुलिसकर्मी
जेल में बंद गैंगस्टर काला जेठाड़ी और अनुराधा 12 मार्च को शादी रचाने जा रहे हैं। इन्होंने दिल्ली की एक अदालत से शादी के लिए अनुमति प्राप्त की है। दिल्ली के द्वारका स्थित एक पैलेस में होने वाली इस शादी के दौरान सुरक्षा के लिए 150-200 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अलग-अलग यूनिट्स के पुलिसकर्मी यहां तैनात रहेंगे और शादी के बाद जब जेठाड़ी सोनीपत स्थित अपने गांव जाएगा तो हरियाणा पुलिस की निगरानी रहेगी।
100 से अधिक मेहमान होंगे शामिल
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, जेठाड़ी के वकीलों ने बताया कि करीब 150-200 लोग शादी समारोह में हिस्सा लेंगे, वहीं अनुराधा की तरफ से उसके बहन और भाई शादी में आएंगे। किसान परिवार में पैदा हुआ जेठानी छोटी उम्र में ही अपराध करने लगा और 2004 में पहली बार जेल गया। उसके अपराधों में हत्या और वसूली आदि शामिल हैं। 2012 में वह पुलिस वाहन पर हमला करने और 3 हत्याओं के आरोप में फिर जेल में गया था।
4 साल पहले हुआ था जेठाड़ी और अनुराधा को प्यार
नवंबर, 2020 में जेठाड़ी की अनुराधा से मुलाकात हुई और यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई। दोनों ने एक मंदिर में शादी रचाई थी। इसके बाद दोनों काफी समय तक फरार रहे और 2021 में उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार हुए। जानकारी के अनुसार, अनुराधा ने कुछ समय तक राजस्थान के गैंगस्टर आनंद पाल का गैंग संभाला था। बताया जाता है कि आनंद पाल के एनकाउंटर से पहले अनुराधा उसके साथ रिश्ते में थी।