दिल्ली: सड़क पर नमाज पढ़ रहे नमाजियों को लात मारकर उठाया, पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित
दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पुलिस ने नमाजियों को उठाने के लिए लात मारी। वीडियो साझा कर राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा, 'नमाज पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफरत इस जवान के दिल में भरी है। दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिये।'
पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया
इंद्रलोक कॉलोनी में जुमे की नमाज पढ़ने के लिए लोगों ने मेट्रो पुल के पास सड़क किनारे जमावड़ा लगा लिया और नमाज पढ़ने लगे। इस दौरान पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों को सड़क से हटाना शुरू किया। तभी एक पुलिस उपनिरीक्षक ने सजदे में झुके नमाजियों को पीछे से लात मारनी शुरू कर दी। इसका वीडियो सामने आया है। पुलिसकर्मी की करतूत का लोगों ने विरोध किया। लोगों के विरोध और हंगामे को देखते हुए पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है।