संसद की सुरक्षा में चूक: दिल्ली पुलिस को जांच के लिए अतिरिक्त 45 दिन मिले
क्या है खबर?
पिछले साल संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने पुलिस को जांच पूरी करने के लिए 45 दिन का और समय दिया है।
NDTV के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने जांच पूरी करने के लिए कोर्ट से 3 महीने का समय मांगा था, जबकि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर ने केवल 45 दिन ही दिए हैं।
पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ के अलावा उनसे संबंधित जानकारी खंगाल रही है।
सुनवाई
कोर्ट में पुलिस ने क्या कहा?
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने सुनवाई से पहले एक आवेदन दायर कर दावा किया था कि कुछ रिपोर्ट अभी भी प्रतीक्षित हैं। इसके अलावा आंकड़ों की संख्या ज्यादा होने के कारण उनको जांचने में समय लग रहा है।
इससे पहले मामले में गिरफ्तार 6 में से 5 आरोपियों ने कोर्ट के सामने पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस ने विपक्षी दलों के नेताओं को फंसाने के लिए उन्हें बिजली के झटके दिए और खाली पन्नों पर हस्ताक्षर कराए गए।
घटना
क्या है मामला?
13 दिसंबर, 2023 को शीतकालीन सत्र में शून्य काल के दौरान 2 युवक अचानक से दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए थे और बेंचों पर कूदते हुए गैस कनस्तर से पीले रंग की गैस उड़ा दी।
सांसदों ने मिलकर दोनों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया।
संसद के बाहर एक महिला और युवक पीले रंग का धुआं उड़ाते गिरफ्तार किए गए। UAPA के तहत दर्ज मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है।