
राजस्थान: जोधपुर में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी बच्चों ने बताई हकीकत, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
राजस्थान के जोधपुर में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी शिविर में अपने परिवारों के साथ रह रहे बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह पाकिस्तान के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं।
इन सभी 4 बच्चों की उम्र 10 से 13 साल के बीच है। बच्चों ने वीडियो बना रही महिला पत्रकार से कहा, "पाकिस्तान में महंगाई बहुत है। वहां एक किलो आटा भी लाते हैं तो पता नहीं चलता।"
हकीकत
पाकिस्तान में बहुत होती है चोरी
बच्चों ने वीडियो में बताया, "आप ये बैग पहनकर नहीं जा सकते। आपका ऐनक भी नहीं बचेगा। वहां चोरी बहुत होती है।"
बच्चों में 13 वर्षीय नरेश, 12 वर्षीय सतराम और पंकज, 10 वर्षीय गणेश शामिल हैं। इनमें से कुछ बच्चे 7 साल पहले भारत आए हैं, जबकि कुछ 4 से 5 महीने पहले। ये सभी पाकिस्तान के सांगड़ गांव में रहते थे।
बता दें कि जोधपुर प्रशासन ने पाकिस्तानी शरणार्थी शिविर को हटा दिया है, जिससे परिवार परेशान हैं।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए क्या बता रहे हैं पाकिस्तान से आए बच्चे
Listen why these kids who were born in Pakistan but came to India with family find it better here. Video from a Pakistani Hindu camp in Jodhpur pic.twitter.com/GUbbd8bESI
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) May 1, 2023