'टाउते' तूफान से अमिताभ बच्चन के ऑफिस को हुई क्षति, अभिनेता ने ब्लॉग में की पुष्टि
चक्रवाती तूफान 'टाउते' का असर देश के विभिन्न हिस्सों में देखा गया है। मुंबई के कई इलाकों में भी इससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस तूफान से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का ऑफिस भी नहीं बच पाया है। 'टाउते' तूफान से अमिताभ के ऑफिस को भारी क्षति पहुंची है। अमिताभ ने खुद अपने ब्लॉग में फैंस से इस संबंध में ताजा जानकारी शेयर की है।
जनक ऑफिस में भर गया है पानी- अमिताभ
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि उनके ऑफिस जनक में पानी भर गया है। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, 'यहां चक्रवात के बीच एक गहरा सन्नाटा है। पूरे दिन भारी बारिश हुई जिससे पेड़ गिर गए और चारों तरफ पानी की लीकेज है। जनक ऑफिस में पानी भर गया है। भारी बारिश के लिए प्लास्टिक कवर शीट था, जो फट गया है। कुछ स्टाफ के लिए बने शेड्स और शेल्टर्स उड़ गए हैं। लेकिन इसके खिलाफ लड़ाई जारी है।'
स्टाफ मेंबर्स के बचाव कार्यों की अमिताभ ने की सराहना
अमिताभ ने बताया कि राहत का कार्य जारी है और लोग बारिश में भीगते हुए भी रेस्क्यू कर रहे हैं। इस अभिनेता ने अपने स्टाफ मेंबर्स के बचाव कार्यों की सराहना की है। उन्होंने आगे लिखा, 'ऐसी परिस्थितियों में स्टाफ मेंबर्स कमाल का काम कर रहे हैं। उनका यूनिफॉर्म गीला है और लगातार पानी टपक रहा है, फिर भी वे सभी काम में जुटे हुए हैं। मैंने खुद अपने वार्डरोब से उन्हें तुरंत बदलने के लिए कपड़े दिए हैं।'
इन कलाकारों ने 'टाउते' के प्रति किया आगाह
अमिताभ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'चक्रवाती तूफान 'टाउते' का प्रभाव शुरू हो गया है। मुंबई में बारिश हो रही है। कृपया ख्याल रखें और सुरक्षित रहें। हमेशा की तरह प्रार्थना करें।' करीना कपूर, दिया मिर्जा और अन्य कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है। सोनू सूद ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें कुछ लोग तूफान 'टाउते' में फंसे दिख रहे हैं।
यहां देखिए अमिताभ का ट्विटर पोस्ट
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं अमिताभ
मेगास्टार अमिताभ की इस साल कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। अमिताभ अपनी फिल्म 'चेहरे' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अमिताभ को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', नागराज मंजुले की 'झुंड़' और राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है। इसके अलावा 'आंखे 2' में भी वह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्मों के अलावा अमिताभ 'कौन बनेगा करोड़पति (KBC)' के 13वें सीजन को लेकर व्यस्त हैं।