मनमीत ग्रेवाल से चार दिन पहले उनके करीबी दोस्त ने भी फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
क्या है खबर?
टीवी के अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने 15 मई को मुंबई के खारघर इलाके में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि अभिनेता इतना बड़ा कदम आखिर क्यों उठाया।
रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने काम न मिलने और कर्ज की वजह से आत्महत्या की।
अब अभिनेता के दोस्त मनजीत ने खुलासा किया कि मनमीत के एक करीबी दोस्त ने भी उनसे चार दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी।
दुखद
मां ने फोन पर सुनाई थी हैरान करने वाली खबर
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मनजीत ने बताया, "चार दिन पहले ही मनमीत की मां ने उन्हें कॉल पर कहा था कि गांव में उनके एक दोस्त ने फांसी लगातर आत्महत्या कर ली। वह भी मनमीत की तरह आर्थिक परेशानी से गुजर रहा था।"
मनजीत ने आगे कहा, "वह अपने इसी दोस्त के साथ एक विदेश यात्रा पर गए थे। जिसके लिए उन्होंने लोन लिया था। अब वह इसे चुकाने में असमर्थ थे।"
घर
वापस पंजाब लौटने की तैयारी में थे मनमीत
मनजीत का कहना है कि वह एक वेब सीरीज के लिए कास्ट हुए थे, लेकिन लॉकडाउन में काम रुकने से मनमीत परेशान थे।
उनके कुछ विज्ञापनों को भी कोरोना के कारण कैंसिल कर दिया गया।
मनजीत ने कहा, "वह वापस पंजाब जाने की तैयारी कर रहे थे। क्योंकि उन्हें पता था कि हालात जल्द ठीक नहीं होंगे।"
उन्होंने अपनी पत्नी से भी कहा था कि वह उन्हें खुश नही रख पा रहे हैं और असहाय महसूस कर रहे हैं।
नॉर्मल
फोन पर बात करते समय बिल्कुल ठीक थे मनमीत
मनमीत के परेशान होने की बात पूछे जाने पर मनजीत ने कहा, "शाम 5 बजे करीब जब उनसे बात हुई तो वह बिल्कुल ठीक लग रहे थे। हालांकि, वह अपनी परेशानियां मेरे साथ शेयर करते थे।"
उन्होंने आगे बताया कि मनमीत आर्थिक तौर पर बहुत परेशान थे। उनके पास घर का किराया देने तक के पैसे नहीं थे।
वह एक खुशमिजाज शख्स थे। वह अपनी स्टैंडअप कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाते थे।
करियर
इन टीवी शोज में नजर आ चुके हैं मनमीत
गौरतलब है कि मनमीत सिर्फ 32 साल के थे। उन्होंने दो साल पहले ही रविंदर कौर से शादी की थी।
जिस समय मनमीत ने घर में फांसी लगाई उनकी पत्नी रसोई थी।
वह कुर्सी गिरने की आवाज सुनकर तेजी से कमरे की ओर दौड़ी लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी।
मनमीत सब टीवी के शो 'आदत से मजबूर' और 'कुलदीपक' में नजर आ चुके हैं।
अब उनकी मौत से टीवी के सभी सितारे हैरान हैं।