दिल्ली में 10वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
दिल्ली में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है।
दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
सबसे अच्छी बात तो ये है कि इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा।
DTC ड्राइवर भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ें।
तिथियां
ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि
DTC ड्राइवर भर्ती 2020 के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है।
बता दें कि ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवारों को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर रखा जाएगा। अभी कान्ट्रैक्ट एक साल के लिए होगा। इसके बाद काम अच्छा लगने पर आपके कान्ट्रैक्ट को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आवेदन करने से पहले आपको पद के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए।
अगर आप योग्यता रखते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं करने के साथ-साथ 50 वर्ष या उससे कम आयु वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हैवी ट्रांसपोर्ट ड्राइवर लाइसेंस भी होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप करना होगा। फिर आवेदन में मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें।
आवेदन फॉर्म भरते समय सभी सही जानकारी भरें। अगर जानकारी गलत पाई गई तो आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है।
इसके बाद फॉर्म को ट्रांसपोर्ट चालक लाइसेंस, 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड और पैन कार्ड आदि दस्तावेजों के साथ उप प्रबंधक, कार्मिक, दिल्ली परिवहन निगम (मुख्यालय), आईपी एस्टेट, नई दिल्ली- 110002 पर भेज दें।
जानकारी
यहां से डाउनलोड करें आवेदन फॉर्म
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने और भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां टैप करें।