
डॉक्टर आत्महत्या मामला: AAP विधायक पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, गैर-जमानती वारंट जारी
क्या है खबर?
दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक प्रकाश जारवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
बीते महीने दिल्ली में एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में जारवाल का नाम लिखा था, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस ने गायब चल रहे जारवाल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है और उनकी तलाश मेंं जुटी है।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
पूछताछ
अब तक 10 लोगों से हो चुकी है पूछताछ
पिछले महीने की 18 तारीख को देवली इलाके में डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने अपने घर की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
उनके पास से मिले नोट में उन्होंने विधायक जारवाल और उनके सहयोगी कपिल नागर को इसके लिए जिम्मेदार बताया था। इसके अलावा नोट में कुछ और लोगों के भी नाम थे।
पुलिस ने सुसाइड नोट को फॉरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया है। इस मामले में अब तक 10 लोगों से पूछताछ हो चुकी है।
आरोप
विधायक पर लगे ये आरोप
इस मामले में 19 अप्रैल को नेब सराय थाना ने विधायक और नागर समेत कई अन्य लोगों पर डॉक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने, जान से मारने की धमकी देना और रंगदारी मांगने जैसी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने मामले में विधायक के सहयोगी नागर के खिलाफ भी वारंट जारी किया है और दोनों की तलाश में जुटी है।
विधायक ने पूछताछ के लिए भेजे गए पुलिस के दो नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है।
पूछताछ
विधायक के पिता और भाइयों से भी पूछताछ कर चुकी पुलिस
मृतक डॉक्टर के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता क्लीनिक चलाने के अलावा दिल्ली जल बोर्ड के साथ पिछले कई सालों से जल आपूर्ति का भी काम कर रहे थे।
पुलिस इस मामले में विधायक के दो भाइयों और पिता से भी पूछताछ कर चुकी है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी विधायक जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं इसलिए उनके परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया।
बयान
आरोपी विधायक ने खुद को बताया निर्दोष
आरोपी विधायक ने आरोपों का खंडन करते हुए खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीनों में उनकी डॉक्टर से बात भी नहीं हुई थी।
जारवाल ने कहा, "मुझे मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये पता चला कि पानी के टैंकर का काम करने वाले एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली है और सुसाइड नोट में मेरा नाम लिखा है। मैं निर्दोष हूं। मैं पिछले 8-10 महीनों से न तो डॉक्टर से मिला और न ही बात की थी।"
बयान
मुझे फंसाने की कोशिश हो रही- जारवाल
देवली से विधायक जारवाल ने कहा कि इस डॉक्टर का एक समाचार चैनल द्वारा 'टैंकर माफियाओं' पर किए गए स्टिंग ऑपरेशन में नाम आया था, जिसके बाद उनके वाहन को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था।
जारवाल ने कहा, "मैं इतना कहना चाहता हूं कि मुझे पहले भी फंसाने की कोशिश हुई है और अब भी हो रही है। मैं पहले भी निर्दोष साबित हुआ था और इस बार भी ऐसा ही होगा। मैं पुलिस का सहयोग करने को तैयार हूूं।"