बिहार: आंधी-तूफान की तबाही के बाद बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत
देश में कोरोना महामारी के बीच गुरुवार को बिहार में आसमानी आफत कहर बनकर टूटी। पहले तो भीषण आंधी-तूफान में जमकर तबाही मचाई और उसके बार गिरी आसमानी बिजली के कारण 23 जिलों में कुल 83 लोगों की मौत हो गई। इनमें सबसे ज्यादा मौत उत्तर बिहार में 23 और पूर्व बिहार में 22 लोगों की हुई है। सभी जिला प्रशासन से मौत का आंकड़ा मंगवाया जा रहा है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
कहां हुई कितने लोगों की मौत?
बिहार राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि बिजली गिरने से सबसे अधिक 13 लोगों की मौत गोपालगंज में हुई हैं। इसी तरह मधुबनी और नबादा में 8-8 लोग की मौत हुई हैं। इसके अलावा भागलपुर, सिवान में छह-छह, पूर्वी चंपारण, बांका, दरभंगा में पांच-पांच, खगडिया, औरंगाबाद में तीन-तीन, पश्चिमी चंपरन, किशनगंज, जहांनाबाद, जमुई, पूर्णिय, सुपौल, बक्सर में दो-दो और समस्तीपुर, शिवहर, सारण, सितामढ़ी, मधेपुरा में एक-एक की मौत हुई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर शोक जताया है और कहा कि वह इस दुख की घड़ी में शोक संतृप्त परिवार के साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
मौसम विभाग ने जारी कर रखा है भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 72 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। इसके तहत गुरुवार को उत्तर बिहार में आंधी-तूफान के साथ काफी तेज बारिश भी हुई। कई जगहों पर पेड़ और बिजली के पोल धराशाही हो गए। अररिया और किशनगंज को रेड जोन में रखा है। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान सारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा को ऑरेंज जोन में रखा गया है।
पूर्व बिहार में हुई 30.6 मिलीलीटर बारिश
इधर, बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग में 30.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। विभाग के नोडल पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान करीब 100 मिलीलीटर बारिश होने का पूर्वानुमान है। गुरुवार का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 36.8 और 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, बारिश के बाद सभी क्षेत्रों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
उत्तर प्रदेश में भी बिजली गिरने से हुई नौ लोगों की मौत
बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश में भी नौ लोगों की मौत हुई है। देवरिया जिले में में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे सात लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग झुलस गए। इसी तरह बाराबंकी जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे सभी लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।