रेलवे सहित विभिन्न भर्तियों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया, जानें विवरण
नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC), बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम (BUIDCO) और कोंकण रेलवे ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपको मांगे गए प्रारुप में आवेदन करना होगा। विभिन्न भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
NDMC में इन पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया
उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) ने सीनियर रेसिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए वॉकइन इंटरव्यू का आयोजन होगा। वॉकइन इंटरव्यू का आयोजन 17 अप्रैल, 2020 को होगा। उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के आधार पर होगा। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से DNB में पोस्ट ग्रेजुएशन, MBBS करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
बिहार में इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए करें आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा के लिए ावेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मई, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 22-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
कार्यकारी सहायक, प्रबंधक और लेखाकार के पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया
बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम (BUIDCO) ने कार्यकारी सहायक, प्रबंधक और लेखाकार आदि के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवारों को 30 अप्रैल, 2020 तक आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को Bihar Urban Infrastructure Development Corporation Ltd (BUIDCo), West Boring Canal Road, Near Rajapur Pul, Patna- 800001 पर आवेदन पत्र भेजना होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
कोंकण रेलवे में हों भर्ती
कोंकण रेलवे नेल कार्यालय सहायक/प्रोटोकॉल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 35-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।