'यमन: इंडिया रेस्क्यू मिशन' से मिलती-जुलती है कार्तिक की 'कैप्टन इंडिया', मेकर्स ने किया दावा
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन लोकप्रिय अभिनेता हैं। हाल में वह कई फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपनी नई फिल्म 'कैप्टन इंडिया' का ऐलान किया था।
इस फिल्म से कार्तिक का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। अब फिल्म 'यमन: इंडिया रेस्क्यू मिशन' की टीम ने दावा किया है कि कार्तिक की 'कैप्टन इंडिया' उनकी फिल्म से मिलती-जुलती है।
फिल्म के ऐलान के बाद ही यह फिल्म विवादों में घिर गई है।
रिपोर्ट
कहानी का प्लॉट एक समान होने का किया गया दावा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'यमन: इंडिया रेस्क्यू मिशन' के मेकर्स ने दावा किया है कि फिल्म 'कैप्टन इंडिया' की कहानी उनकी फिल्म जैसी ही है।
प्रोड्यूसर सुभाष काले और निर्देशक संजय सांकला ने कहा है कि 'कैप्टन इंडिया' उसी प्लॉट पर स्थापित है, जिसपर उनकी अगली फिल्म 'यमन: इंडिया रेस्क्यू मिशन' को बनाया जा रहा है।
'यमन: इंडिया रेस्क्यू मिशन' को निधि सिंह धर्मा ने लिखी है। वहीं, 'कैप्टन इंडिया' का निर्देशन हंसल मेहता करेंगे।
बयान
मुझे पता नहीं कि फिल्म की कहानी कहां से लीक हुई- संजय
निर्देशक संजय ने कहा, "मुझे पता नहीं कि मेरी फिल्म की कहानी कहां से लीक हुई, लेकिन हम इसी विषय पर एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। मेरे चचेरे भाई एयर इंडिया में पायलट थे और उन्होंने इस मिशन पर काम किया था। उन्होंने मेरे साथ डिटेल्स साझा किया था और उसके बाद मुझे इसकी कहानी काफी दिलचस्प लगी।"
उन्होंने कहा कि फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष वास्तव में उत्साहित थे जब उन्होंने मेरी फिल्म की कहानी सुनी थी।
जानकारी
'कैप्टन इंडिया' का पोस्टर पर भी उठा सवाल
संजय ने बताया कि उन्होंने प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन और राइटर्स एसोसिएशन के साथ फिल्म का टाइटल और स्क्रिप्ट रजिस्टर करवाया है। उनकी फिल्म का लीड कास्ट तय नहीं किया गया है।
'कैप्टन इंडिया' को रॉनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा प्रोड्यूस करेंगे। संजय ने इस संबंध में फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी से भी बात करने की कोशिश की है, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
संजय ने कहा कि 'कैप्टन इंडिया' का पोस्टर भी उनकी फिल्म से मिलता-जुलता है।
कहानी
ऐसी है दोनों फिल्मों की कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों ही फिल्मों की कहानी भारतीय सेना के 'ऑपरेशन राहत' के इर्दगिर्द घूमती है।
इस ऑपरेशन में 2015 के मिलिट्री क्राइसिस के दौरान यमन से भारतीय और विदेशी नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया था।
फिल्म इंडस्ट्री के एक करीबी सूत्र ने बताया, "इस प्रोजेक्ट की कहानी और बचाव कार्य के डिटेल्स सार्वजनिक हैं। RSVP यानी रॉनी की कंपनी इस प्रोजेक्ट पर 2017 से काम कर रही है।"
शूटिंग
कार्तिक की 'कैप्टन इंडिया' की शूटिंग अगले साल होगी शुरू
हंसल की इस फिल्म में कार्तिक पायलट की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित होगी।
इसमें दिखाया जाएगा कैसे युद्ध में घिरे देश में भारत के सबसे बड़े और सबसे सफल बचाव अभियान को अंजाम दिया जाता है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है।
कार्तिक की इस फिल्म की कहानी हरमन ने लिखी है। हाल में जारी हुए कार्तिक के फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था।