तमिलनाडु: कांग्रेस उम्मीदवार का कोरोना वायरस के संक्रमण से निधन, जीते तो होगा उपचुनाव
क्या है खबर?
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार पीएसडब्ल्यू माधव राव की आज कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई। उन्हें पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और तभी से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था।
राव श्रीविल्लिपुथुर सीट से उम्मीदवार थे और चूंकि उनका निधन चुनाव संपन्न होने के बाद हुआ है, इसलिए उनकी सीट पर अभी दोबारा वोटिंग नहीं होगी। लेकिन अगर वह चुनाव जीतते हैं तो उपचुनाव कराना पड़ेगा।
बयान
कांग्रेस के तमिलनाडु प्रभारी ने दी माधव राव के निधन की सूचना
कांग्रेस के तमिलनाडु और पुडुचेरी प्रभारी संजय दत्त ने ट्वीट कर माधव राव के निधन की जानकारी दी और इस पर शोक व्यक्त किया।
उन्होंने लिखा, 'तमिलनाडु कांग्रेस के नेता और श्रीविल्लिपुथुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार माधव राव के कोविड संक्रमण की वजह से निधन की जानकारी से बहुत दुख हुआ है। इस कष्टदायक समय में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं।'
जानकारी
तमिलनाडु में 6 अप्रैल को हुई थी विधानसभा चुनाव की वोटिंग
बता दें कि तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। नतीजे 2 मई को आएंगे। इन चुनाव में मुख्य मुकाबला AIADMK और DMK के गठबंधनों के बीच है। AIADMK ने भाजपा और DMK ने कांग्रेस से गठबंधन किया है।
मौत
कोरोना के कारण कई नेताओं की गई है जान
माधव राव से पहले अन्य कुछ बड़े नेताओं की भी कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है। इनमें सबसे प्रमुख नाम कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का है। कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के लगभग एक महीने बाद नवंबर में उनका निधन हो गया था।
रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी को भी कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। अब तक कम से कम पांच सांसद और छह विधायक कोरोना के शिकार हो चुके हैं।
संक्रमित
संक्रमित पाए गए नेताओं की सूची और लंबी
कोरोना संक्रमित पाए गए नेताओं की बात करें तो इस सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आदि को संक्रमित पाया जा चुका है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी संक्रमित पाया गया था।
कोरोना का कहर
देश में बिगड़ रही है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति
भारत अभी कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है जो पहली लहर से अधिक भीषण है। शनिवार को देश में 1,52,879 नए मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं।
देश में अभी तक कुल 1.34 करोड़ लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया जा चुका है और लगभग 1.69 लाख लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 11,08,087 हो गई है।