
कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए सुनील शेट्टी, मुफ्त में मुहैया करवा रहे ऑक्सीजन
क्या है खबर?
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत जारी है।
इस बीच सोनू सूद, सलमान खान, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बाद अब सुनील शेट्टी ने भी कोरोना के खिलाफ अपना योगदान देने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर दान करने का फैसला किया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। सुनील ने अपने पोस्ट में क्या लिखा, आइए जानते हैं।
सूचना
मैं KVN संस्था के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं-सुनील
सुनील शेट्टी ने एक संस्था के साथ हाथ मिलाया है जो मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर दे रही है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'हम कठिन समय से गुजर रहे हैं, लेकिन हमारे लोगों ने एक-दूसरे की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है, जो कि उम्मीद की किरण है।'
सुनील ने लिखा, 'मैं KVN फाउंडेशन से जुड़कर बहुत खुश हूं और खुद को भाग्यशाली मान रहा हूं, जो लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवा रही है।'
गुहार
सुनील ने अपने प्रशंसकों से की मदद की अपील
सुनील ने अपने दूसरे ट्वीट में कोरोना महामारी के समय एक-दूसरे की मदद करने की गुहार लगाई है। उन्होंने लिखा, 'मैं सभी दोस्तों और प्रशंसकों से यह अपील करना चाहता हूं कि अगर आपको मदद चाहिए तो आप मुझे सीधे मैसेज करें।'
उन्होंने लिखा, 'अगर आप किसी ऐसे को जानते हैं, जिसे मदद की जरूरत है तो बताइए। अगर आप इस मिशन का हिस्सा बनना चाहते हैं तब भी बताइए। मदद जितने लोगों तक पहुंचाई जा सके, पहुंचाएं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सुनील शेट्टी का ट्वीट
This is an appeal to all my friends and fans. DM me if you need help, if you know someone who needs help, or if you want to contribute and be a part of this mission. Please amplify this as much as you can and help us help them.
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) April 28, 2021
Currently operating in #Mumbai #Bangalore
मदद
अक्षय-ट्विंकल ने दान किए 100 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर
अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में एक संस्था को 100 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर दान किए।
ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'एक बहुत अच्छी खबर है कि लंदन एलीट हेल्थ की डॉ. द्रश्निका पटेल और डॉ. गोविंद बंकानी देविक फाउंडेशन के माध्यम से 120 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर दान कर रहे हैं।'
उन्होंने लिखा, 'अक्षय और मैंने 100 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर की व्यवस्था की है। चलो सब अपना योगदान देते हैं।'
सहयोग
अजय देवगन ने भी लड़ाई में दिया बड़ा योगदान
अजय देवगन ने भी बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को 1 करोड़ रुपये दान किए हैं।
उन्होंने एनवाय फाउंडेशन के अंतर्गत यह दान किया है, जिससे 20 बेड का एमरजेंसी अस्पताल तैयार हो सके। अजय के इस नेक कदम की काफी तारीफ हो रही है।
इसके अलावा अजय ने मुंबई शिवाजी पार्क के ICU में 20 कोविड 19 के बेड, वेंटिलेटर, पैरा मॉनिटर्स और ऑक्सीजन सपोर्ट लगवाए हैं।
सहायता
आयुष्मान खुराना-ताहिरा कयश्प ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दान
आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है।
आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हम हरसंभव लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। अब जरूरत के समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है।'
उन्होंने लिखा, 'जितना संभव हो सके, उतनी मदद करें। हम सब अपनी तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं क्योंकि हम फिट हैं।'
हालात
जानिए कैसी है देश में कोरोना वायरस की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,79,257 नए मामले सामने आए और 3,645 मरीजों की मौत हुई है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,83,76,524 हो गई है। इनमें से 2,04,832 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 30,84,814 हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक 44,73,394 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 67,214 लोगों की मौत हुई है।