LOADING...
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का टीजर जारी, अनुपम खेर समेत दिखीं इन कलाकारों की झलक

फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का टीजर जारी, अनुपम खेर समेत दिखीं इन कलाकारों की झलक

Jun 12, 2025
01:27 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पहले इस फिल्म का नाम 'द दिल्ली फाइल्स' रखा गया था। उनकी यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इससे पहले अब अग्निहोत्री ने 'द बंगाल फाइल्स' का टीजर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं।

टीजर

मिथुन चक्रवर्ती भी हैं फिल्म का हिस्सा

'द बंगाल फाइल्स' में अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, वहीं मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और सिमरत कौर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अग्निहोत्री ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'अगर कश्मीर ने आपको चोट पहुंचाई है तो बंगाल आपको परेशान करेगा।' फिल्म के निर्देशन की कमान अग्निहोत्री ने संभाली है, वहीं अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी इसके निर्माता हैं। अग्निहोत्री को 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द वैक्सीन वॉर' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट