'द वैक्सीन वॉर' में कोरोना काल की भयावह तस्वीर दिखाएंगे ये सितारे, जानिए कितनी मिली फीस
विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो जल्द ही सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है। फिल्म के जरिए विवेक कोरोना वायरस के दौरान की भयावह तस्वीर को एक बार फिर पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। इसमें भारत में वैक्सीन बनाने की वैज्ञानिकों की परेशानी से लोगों को रू-ब-रू कराया जाएगा। आइए जानते हैं कि इस फिल्म के लिए सितारों को कितने फीस दी गई है।
नाना पाटेकर
नाना पाटेकर इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार हैं, जो हर फिल्म में अपने किरदार में आसानी से ढल जाते हैं। 'द वैक्सीन वॉर' में पाटेकर वैक्सीन बनाने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसकी लड़ाई कोरोना वायरस के साथ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए पाटेकर को सभी सितारों से ज्यादा 3 करोड़ रुपये फीस मिली है। मालूम हो कि इसके बाद पाटेकर अनिल शर्मा की फिल्म 'जर्नी' में दिखाई देंगे, जिसमें उत्कर्ष शर्मा भी शामिल हैं।
अनुपम खेर
अनुपम खेर 'द वैक्सीन वॉर' के साथ दूसरी बार विवेक के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने पिछले साल आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में काम किया था, जिसमें 90 के दशक के कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी दिखाई गई थी। अब इस फिल्म में भी खेर एक अहम भूमिका निभा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने तगड़ी फीस ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता ने फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये लिए हैं।
राइमा सेन
राइमा सेन 'द वैक्सीन वॉर' के साथ काफी समय बाद हिंदी सिनेमा में वापसी कर रही हैं। दरअसल, पिछले कुछ वर्षों से अभिनेत्री बंगाली सिनेमा में ज्यादा सक्रिय थी। हालांकि, पिछले साल वह साक्षी तंवर के साथ वेब सीरीज 'माई' में दिखी थीं। इस फिल्म में राइमा एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं, जो वैक्सीन बनाने की वैज्ञानिकों की कोशिश पर नजर बनाए हुए है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राइमा को फिल्म के लिए 50 लाख रुपये फीस मिली है।
पल्लवी जोशी
पल्लवी जोशी फिल्म में अभिनय करने के साथ ही फिल्म निर्माण में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। दरअसल, अभिनेत्री के प्रोडक्शन हाउस आई एम बुद्धा के बैनर तले ही फिल्म का निर्माण हुआ है। फिल्म में अभिनेत्री वैक्सीन बनाने वाली वैज्ञानिकों की टीम का हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए पल्लवी को 40 लाख रुपये फीस मिली है। मालूम हो कि पल्लवी विवेक की पत्नी हैं और वह 'द कश्मीर फाइल्स' का भी हिस्सा रही थीं।
ये सितारे भी फिल्म में शामिल
गिरज ओक भी फिल्म में एक वैज्ञानिक की भूमिका अदा कर रही हैं और अपने किरदार को निभाने के लिए उन्हें 20 लाख रुपये फीस मिली है। इनके अलवा अभिनेत्री निवेदिता भट्टाचार्या को फिल्म के लिए 17 लाख रुपये, सप्तमी गोवड़ा को 15 लाख रुपये और मोहन कुमार को 10 लाख रुपये बतौर फीस मिली है। हालांकि, किसी भी सितारे की फीस को लेकर पुष्टि नहीं मिली है और न ही फिल्म निर्माताओं की ओर से कुछ कहा गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
विवेक ने 2019 में फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' से स्वतंत्र भारत की अनकही कहानियां बताना शुरू किया, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पटकथा और संवाद के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। अब 'द कश्मीर फाइल्स', 'द वैक्सीन वॉर' के बाद वह 'द दिल्ली फाइल्स' भी लाएंगे।