नसीरुद्दीन शाह पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले- शायद उन्हें आतंकवाद से प्यार है
क्या है खबर?
जहां दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह दो टूक बात करने के लिए जाने जाते हैं, वहीं निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं।
पिछले दिनों नसीरुद्दीन ने अग्निहोत्री की सफल फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि यह फिल्म दर्शकों के लिए अच्छी नहीं है।
अब अग्निहोत्री ने नसीरुद्दीन को ऐसा जवाब दिया है, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ सकता है।
आइए जानते हैं क्या कुछ बोले अग्निहोत्री।
प्रतिक्रिया
कुछ लोग केवल नकारात्मक चीजों पर भरोसा करते हैं- अग्निहोत्री
बॉलीवुड लाइफ से अग्निहोत्री बोले, "मुझे यकीन है कि उन्हें ऐसी फिल्में पसंद हैं, जो भारत की आलोचना करती हैं। कुछ लोग जीवन में निराश होते हैं। वे हमेशा नकारात्मक खबरों और नकारात्मक चीजों पर विश्वास करते हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि नसीर भाई को क्या पसंद है?"
उन्होंने कहा, "मैं उनके अभिनय का प्रशंसक रहा हूं और उन्हें फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' में भी मैंने इसलिए लिया था, लेकिन अब वह इस तरह की बातें कर रहे हैं।"
दो टूक
"नसीर भाई ज्यादा बूढे हो गए हैं"
अग्निहोत्री बोले, "शायद नसीर भाई ज्यादा बूढ़े हो गए हैं और या वह अपनी जिंदगी में बहुत परेशान हैं। समझ नहीं आ रहा कि लोगों को 'द कश्मीर फाइल्स' से दिक्कत क्या है? अगर वह कहते हैं कि कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं का नरसंहार नहीं हुआ तो मैं समझूंगा, लेकिन वह नरसंहार पर पर्दा क्यों डालना चाहते हैं?"
उन्होंने कहा, "वह समझदार इंसान हैं और अगर वह नरसंहार से इनकार करते हैं तो फिर मेरे पास शब्द ही नहीं हैं।"
आतंकवाद
अग्निहोत्री को कतई बर्दाश्त नहीं आतंकवाद
अग्निहोत्री ने जूम से कहा, "नसीर भाई ऐसी फिल्में करके खुश हैं, जो नरसंहार का समर्थन करती हैं और उन्होंने ऐसी फिल्मों में काम किया भी है। शायद उन्होंने अपने धर्म के कारण या अपनी हताशा के कारण ऐसा किया है।"
उन्होंने कहा, "शायद नसीर भाई को आतंकवादियों का समर्थन करना पसंद है, मुझे नहीं। मुझे इसकी भी परवाह नहीं है कि नसीर ने क्या कहा, क्योंकि मैं आतंकवाद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता। शायद उन्हें आतंकवादियों से प्यार है।"
बयान
जानिए क्या बोले थे नसीरुद्दीन
नसीरुद्दीन ने कहा था, "आप जितने ज्यादा अंधराष्ट्रवादी होंगे, उतने ही लोकप्रिय हो जाएंगे, क्योंकि यही देश को चला रहे हैं। मुझे यह बात कचोटती है कि आज 'द कश्मीर फाइल्स' और 'गदर 2' जैसी फिल्में बहुत लोकप्रिय हैं।"
उन्होंने कहा, "उधर सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता की फिल्में हैं, जो सच दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें कोई नहीं देखता। जरूरी बात यह है कि ये फिल्मकार निराश नहीं होते और सच्ची कहानियां कहते रहते हैं।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'द कश्मीर फाइल्स' 15 से 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से लगभग 340 करोड़ रुपये बटोरे थे। यह 2022 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी। इसे 2 राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।