भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने फिर किया 21 TMC विधायकों के संपर्क में होने का दावा
क्या है खबर?
अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 21 विधायकों के उनके संपर्क में होने का दावा किया है।
कोलकाता स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी ये कहा था और अब भी ये कह रहे हैं कि TMC के 21 विधायक उनके संपर्क में हैं और वह अपनी बात पर अडिग हैं।
उन्होंने सभी से सही समय का इंतजार करने को कहा।
बयान
TMC विधायकों को भाजपा में शामिल करने पर ये बोले मिथुन
TMC विधायकों को भाजपा में शामिल करने के सवाल पर मिथुन ने कहा कि TMC नेताओं को शामिल करने को लेकर पार्टी के अंदर मतभेद हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि पार्टी में मतभेद हैं। कई नेताओं ने कहा है कि हम सड़े हुए आलुओं को नहीं लेंगे। मैंने कहा है कि मैं पुरानी गलती को नहीं दोहराऊंगा।"
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एजेंसियों के दुरुपयोग की जानकारी न होने के ममता बनर्जी के बयान पर भी निशाना साधा।
पहला दावा
मिथुन ने जुलाई में भी किया था TMC विधायकों के संपर्क में होने का दावा
बता दें कि मिथुन ने जुलाई में भी ऐसा ही दावा किया था। तब उन्होंने कहा था कि बंगाल की सत्ता पर काबिज TMC के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और इनमें से 21 विधायक तो सीधे उनके संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा था कि बंगाल में भी महाराष्ट्र की तरह कभी भी सत्ता परिवर्तन हो सकता है।
TMC ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे मिथुन की मानसिक स्थिति से जोड़ा था।
राजनीतिक सफर
पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे मिथुन
बता दें कि पिछले साल बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मार्च में मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली में उन्होंने भाजपा का दामन थामा था। हालांकि उन्हें चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था।
भाजपा से पहले मिथुन TMC की तरफ से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। शारदा चिटफंड घोटाले में नाम आने के बाद उन्होंने खराब सेहत का हवाला देते हुए TMC से इस्तीफा दे दिया था।
दावा
भाजपा भी कर चुकी है TMC विधायकों के संपर्क में होने का दावा
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब भाजपा ने TMC विधायकों के उसके संपर्क में होने का दावा किया है। विधानसभा चुनाव से पहले तो उसने TMC के 100 से अधिक विधायकों के उसके संपर्क में होने का दावा कर दिया था।
हालांकि उसका यह दावा खोखला साबित हुआ है और चंद विधायक, सांसद और नेता ही TMC छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। इनमें से कई बड़े नाम TMC में वापस आ चुके हैं।