
'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर जारी, कोरोना वायरस की भयावह तस्वीर से रूबरू कराएंगे विवेक अग्निहोत्री
क्या है खबर?
मशहूर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री बीते साल आई अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की जबरदस्त सफलता के बाद से ही फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर चर्चा में बने हुए थे।
इस फिल्म के जरिए विवेक कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की जंग और वैक्सीन बनाने की जद्दोजदह को पर्दे पर लेकर आ रहे हैं।
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है गया है, जो काफी शानदार है और कोरोना वायरस की भयावह तस्वीर को दिखा रहा है।
विस्तार
वैक्सीन बनाने की दिखेगी जंग
'द वैक्सीन वॉर' के ट्रेलर में कोरोना वायरस के दौरान की मुश्किलों को दिखाया गया है। इसके साथ ही डॉक्टर और वैज्ञानिकों की भारत में वैक्सीन बनाने की जंग से भी रूबरू कराया गया है।
फिल्म के निर्देशन की कमान विवेक ने संभाली है तो इसे उनकी पत्नी पल्लवी जोशी के प्रोडक्शन हाउस आई एम बुद्धा के बैनर तले बनाया गया है।
'द वैक्सीन वॉर' को भारत की पहली बायो साइंस फिल्म बताया जा रहा है।
रिलीज तारीख
अलग-अलग भाषा में इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर जारी करते हुए विवेक ने सभी से फिल्म के लिए आशीर्वाद मांगा है।
इस फिल्म में अनुपम खेर, सप्तमी गौड़ा, नाना पाटेकर, राइमा सेन और पल्लवी मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
यह फिल्म 28 सितंबर को हिंदी सहित तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
मालूम हो कि अनुपम, पल्लवी और विवेक इससे पहले कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी दिखाती फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में भी साथ काम कर चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
विवेक ने साझा किया ट्रेलर
PRESENTING:
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 12, 2023
The trailer of your film #TheVaccineWar.
Film releases on 28th Sept 2023.
Pl bless us. Thanks.❤️https://t.co/4kqPpBnWyg
बॉक्स ऑफिस
'फुकरे 3' से होगी बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत
'द वैक्सीन वॉर' के साथ उसी दिन 'फुकरे 3' भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों फिल्म के बीच बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत देखने को मिलेगी।
पहले प्रभास की फिल्म 'सालार' भी 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन VFX का काम पूरा न होने के चलते इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी गई।
मालूम हो कि इससे पहले 'द कश्मीर फाइल्स' के साथ 'राधे श्याम' की टक्कर हुई थी, जिसमें प्रभास की फिल्म ढेर हो गई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' और 'सिंघम 3' 15 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं, लेकिन अब अजय देवगन की फिल्म की तारीख में बदलाव हो सकता है। इसके अलावा 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के बीच 1 दिसंबर को टक्कर देखने को मिलेगी।
विस्तार
अब इस फिल्म को लेकर आएंगे विवेक
इसके बाद विवेक अब अपनी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म का ऐलान निर्देशक ने 2021 में 'द कश्मीर फाइल्स' के आने से पहले ही कर दिया था।
निर्देशक का कहना था कि वह स्वतंत्र भारत की अनकही कहानियां बता रहे हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने 2019 में आई फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' से की थी।
इसके बाद 'द कश्मीर फाइल्स' आ चुकी है और अब 'द वैक्सीन वॉर' के बाद 'द दिल्ली फाइल्स' आएगी।