विवेक अग्निहोत्री ने पूरी की 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर चर्चा में हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब अग्निहोत्री ने फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में पूरी कर ली है।
'द वैक्सीन वॉर' के जरिए वह कोरोना वॉरियर के संघर्ष को बड़े पर्दे पर दिखाने की कोशिश करेंगे।
इस फिल्म में कोविड-19 के खतरे को कम करने के लिए पूरे भारत में चलाए गए सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के बारे में दिखाया जाएगा।
विवेक
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
फिल्म के प्रोडक्शन का काम विवेक की पत्नी और अभिनेत्री पल्लवी संभाल रही हैं।
इसमें नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा, पल्लवी जोशी और अनुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं।
फिल्म को हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 से अधिक भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।