पल्लवी जोशी 'द वैक्सीन वॉर' के सेट पर शूटिंग के दौरान हुईं घायल
'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी आगामी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनकी पत्नी पल्लवी जोशी भी अहम भूमिका निभाने वाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद में शूटिंग के दौरान पल्लवी हादसे का शिकार हो गईं। हालांकि, उनको ज्यादा चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि एक गाड़ी ने अभिनेत्री को टक्कर मार दी। चोट लगने के बावजूद उन्होंने अपना शॉट पूरा किया और बाद में अपना इलाज करवाया।
11 भाषाओं में रिलीज होगी यह फिल्म
'द वैक्सीन वॉर' में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बनाई गई वैक्सीन के लिए दो साल से ज्यादा समय तक अपने दिन रात का बलिदान देने वालों की सच्ची कहानी दिखाई जाएगी। यह फिल्म 15 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अभिनेता अनुपम खेर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'द वैक्सीन वॉर' एक बहुभाषी फिल्म है, जिसे हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और मराठी में रिलीज किया जाएगा।