भोपाल गैस त्रासदी: हादसे के 34 साल बाद भी सबकुछ याद दिला देती है ये फ़िल्में
क्या है खबर?
आज से 34 साल पहले 2-3 दिसंबर, 1984 की रात भोपाल की जनता ने वो ख़ौफ़नाक मंज़र देखा, जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
दरअसल यूनियन कार्बाइड नाम की कम्पनी से लगभग 42 टन मिथाइल आइसोसाइनेट नाम की ज़हरीली गैस का रिसाव हुआ था।
ज़हरीली गैस ने दो सप्ताह के अंदर ही लगभग 8,000 से ज़्यादा लोगों की ज़िंदगी छिन ली।
आज भी गैस से पीड़ित लोगों के जीवन में कुछ ज़्यादा बदलाव नहीं आया है।
हादसा
हादसे ने झकझोरा पूरी दुनिया को
भोपस गैस त्रासदी को पूरी दुनिया के सबसे बड़े औद्योगिक हादसे के रूप में जाना जाता है। इस हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था।
बॉलीवुड और हॉलीवुड में बहुत सी त्रासदियों के ऊपर फ़िल्में बनी हैं। भोपाल गैस त्रासदी के ऊपर भी कई फ़िल्में बनाई गई हैं, जो उस समय की घटना को पर्दे पर दर्शाती हैं।
आज हम आपको उन्ही फ़िल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंखें भर आएंगी।
भोपाल एक्सप्रेस (1999)
त्रासदी के बाद बदल जाती है ज़िंदगी
भोपाल गैस त्रासदी ने बॉलीवुड के ऊपर भी गहरा प्रभाव छोड़ा और 1999 में निर्माता महेश मथाई ने 'भोपाल एक्सप्रेस' नाम से एक हिंदी फ़िल्म बनाई थी।
इस फ़िल्म में दो शादीशुदा जोड़ो की कहानी को पर्दे पर उतारा गया है, जिनकी ज़िंदगी गैस त्रासदी के बाद बिलकुल बदल जाती है।
इस फ़िल्म में केके मेनन, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और ज़ीनत अमान ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
फ़िल्म को देखकर आज भी लोगों की आंखें भर आती हैं।
वन नाइट इन भोपाल (2004)
BBC ने बनाई थी डॉक्युमेंटरी
भोपाल गैस त्रासदी ने आज भी लोगों के अंदर ख़ौफ़ भर रखा है।
2004 में हादसे के लगभग 20 साल के बाद गैस पीड़ितों के दर्द को ध्यान में रखते हुए BBC ने 'वन नाइट इन भोपाल' नाम से एक डॉक्युमेंटरी फ़िल्म बनाई थी।
इस डॉक्युमेंटरी में भोपाल गैस पीड़ितों और भुक्तभोगियों के दर्द और अनुभवों को उन्ही की ज़ुबानी पर्दे पर उतारा गया था।
लोगों की ज़ुबानी उनके दर्द को सुनकर यक़ीनन आपकी आंखें भर आएंगी।
द यस मेन फ़िक्स द वर्ल्ड (2009)
पीड़ितों के हक़ और न्याय की लड़ाई
इस डॉक्युमेंटरी फ़िल्म का निर्देशन जैक्स सर्विन और ईगोर वामोस ने मिलकर किया था।
यह फ़िल्म मुख्य रूप से भोपाल गैस पीड़ितों के हक़ और न्याय की लड़ाई पर केंद्रित थी। फ़िल्म एक ऐसे ठग कलाकार की कहानी है जो 'यस मेन' नाम से जाना जाता है। वह गोरिल्ला रणनीति का इस्तेमाल करके कॉर्पोरेट दुर्भावना का पर्दाफ़ाश करता है।
इस फ़िल्म में जैक्स सर्विन, ईगोर वामोस, रेगी वाट, रे नेगिन, मेरॉन एबेल आदि कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
भोपाल: ए प्रेयर फ़ॉर रेन (2014)
त्रासदी के समय और बाद की कहानी
भोपाल गैस त्रासदी के ऊपर 2014 में रवि कुमार ने 'भोपाल: ए प्रेयर फ़ॉर रेन' नाम से फ़िल्म बनाई थी।
इस फ़िल्म में भारतीय कलाकारों के अलावा कई विदेशी कलाकार भी शामिल थे।
इस फ़िल्म में गैस त्रासदी से पहले और बाद की कहानी को अच्छे ढंग से पर्दे पर उतारा गया था।
इस फ़िल्म में हॉलीवुड के मशहूर कलाकार मार्टिन शीन के अलावा राजपाल यादव, तनिष्ठा चटर्जी, जॉय सेनगुप्ता, काल पेन और मीशा बार्टन मुख्य भूमिका में थे।