
बॉलीवुड के मशहूर गायक मोहम्मद अजीज का निधन, रेस्टोरेंट से शुरू किया था करियर
क्या है खबर?
सही कहते हैं कि इस दुनिया में जो भी आया है, उसे एक न एक दिन जाना ही है। कुछ लोगों के जाने का जरा भी गम नहीं होता, जबकि कई लोग जाते-जाते लाखों लोगों की आँखें नम कर जाते हैं।
हिंदी सिनेमा के एक ऐसे ही मशहूर पार्श्वगायक मोहम्मद अजीज अब हमारे बीच नहीं रहें। मोहम्मद अजीज की 64 साल की उम्र में मंगलवार की शाम मुंबई के नानावती अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।
बॉलीवुड
मोहम्मद रफी की आवाज के कायल थे अजीज
कम ही लोग यह बात जानते हैं कि मोहम्मद अजीज को उनके करीबी लोग प्यार से 'मुन्ना' कहकर बुलाते थे। मोहम्मद अजीज का असली नाम सईद मोहम्मद अजीज उन नबी है।
अजीज का जन्म पश्चिम बंगाल में कोलकाता के अशोकनगर में हुआ था। मोहम्मद रफी की आवाज का कायल होने की वजह से अजीज को बचपन से ही गाने का शौक था।
मोहम्मद अजीज बॉलीवुड के अलावा बांग्ला और उड़िया फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना अहम योगदान दे चुके हैं।
शुरुआत
अनु मलिक ने दिया था बॉलीवुड में गानें का पहला मौका
अजीज पहली बार 1984 में मुंबई आए थे और इसी साल उनकी हिंदी फिल्म 'अम्बर' रिलीज हुई थी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अजीज ने अपने गायन करियर की शुरुआत कोलकाता के गालिब रेस्टोरेंट से की थी।
मोहम्मद अजीज को बॉलीवुड में पहला मौका संगीतकार अनु मलिक ने फिल्म 'मर्द' के लिए 'मर्द तांगेवाला' गाने से दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की मोहम्मद अजीज ने बांग्ला फिल्म 'ज्योति' से पार्श्वगायन की शुरुआत की थी।
रचना
अपनी रचनाओं की बदौलत हो गए अमर
अजीज ने बॉलीवुड के कई अभिनेताओं जैसे ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन और जितेंद्र के लिए गाने गाए हैं। अजीज अपनी आवाज़ से किसी को भी अपना दीवाना बना लेते थे।
अजीज ने अपनी बेहतरीन आवाज से 'तूने बेचैन इतना ज्यादा किया', 'माई नेम इज लखन', 'कागज कलम दवात ला', 'दुनिया में कितना गम है' जैसे गानों को अमर कर दिया।
आज भले ही अजीज हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन वो अपनी रचनाओं की बदौलत अमर हो गए हैं।
जानकारी
अजीज ने इन संगीतकारों के साथ किया काम
अजीज को बॉलीवुड के कई मशहूर संगीतकारों जैसे काल्याणजी-आनंदजी, राहुल देव बर्मन, नौशाद, ओपी नैय्यार, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, बप्पी लाहड़ी, राजेश रोशन, रामलक्ष्मण, रविंद्र जैन, उषा खन्ना, आनंद-मिलिंद, नदीम श्रवण, जतिन ललित, दामोदर राव, आनंद राज आनंद और आदेश श्रीवास्तव के साथ काम करने का मौका मिला।