#MeToo: आलोक नाथ के खिलाफ रेप के मामले में एफआईआर दर्ज
मुंबई पुलिस ने एक्टर आलोक नाथ के खिलाफ रेप के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। यह एफआईआर लेखिका विनता नंदा की शिकायत पर दर्ज की गई है। विनता ने 8 अक्टूबर को अपनी फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाए थे कि आलोक नाथ ने उनके साथ 18 साल पहले रेप किया था, जब वो एक सीरियल के लिए साथ में काम कर रहे थे। बता दें पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 (रेप) के तहत केस दर्ज किया है।
घर छोड़ने के बहाने किया था रेप
#MeToo अभियान के तहत विनता ने आलोक नाथ पर रेप के आरोप लगाए थे। विनता ने अपनी फेसबुक पोस्ट में बताया कि आलोक नाथ ने घर छोड़ने के बहाने उनके साथ रेप किया। विनता ने लिखा कि पार्टी से लौटकर अगली सुबह जब वह उठीं तो उन्हें लगा कि उनके साथ रेप हुआ है। वो इस पीड़ा के साथ वर्षों रहीं। उनकी इस पोस्ट के बाद एक और अभिनेत्री संध्या मृदुल ने भी आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया।
आलोक का विनता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा
अपने खिलाफ लगे आरोपों के सुर्खियों में आने के बाद आलोक ने विनता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया। उनके वकील ने कोर्ट में अर्जी लगाई, जिसमें उन्होंने मांग की कि विनता को इंटरव्यू देने से रोका जाए। कोर्ट ने इस अर्जी को खारिज कर दिया। कोर्ट के अंदर भी आलोक के वकील ने विनता को नीचा दिखाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि विनता ने यह नहीं बताया कि रेप के बाद उन्हें कहां दर्द हुआ।
CINTAA ने आलोक नाथ को किया निष्कासित
आलोक नाथ के खिलाफ आरोप सामने आने के बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने उन्हें निष्कासित कर दिया। एसोसिएशन ने कहा कि समन दिए जाने के बावजूद आलोक आंतरिक शिकायत समिति (ICC) और एग्जीक्यूटिव समिति के सामने पेश नहीं हुए थे। एसोसिशन ने आलोक नाथ को अपनी बात रखने के लिए 1 मई की तारीख दी है। अगर वो इस दिन तक अपनी बात नहीं रखते हैं तो उन्हें एसोसिशन से हमेशा के लिए निकाल दिया जाएगा।