Page Loader
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को लेकर आमिर खान ने माफी मांगी, देखें वीडियो

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को लेकर आमिर खान ने माफी मांगी, देखें वीडियो

Nov 27, 2018
02:25 pm

क्या है खबर?

दिवाली के मौके पर रिलीज हुई आमिर खान, अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है। एक तरफ जहां फिल्म को दर्शकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली वहीं थियेटर मालिकों ने भी फिल्म को लेकर हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है। इन सबके बीच फिल्म के एक्टर आमिर खान का बयान आया है। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाते समय कुछ गलतियां हुई हैं, और वो इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं।

बयान

आमिर बोले- कम लोगों को पसंद आई फिल्म

ट्विटर पर आमिर खान के फैन पेज पर शेयर किए गए एक वीडियो में आमिर कहते हुए दिख रहे हैं कि "फिल्म बनाते समय हमने पूरी कोशिश की थी, कोशिश में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी।" उन्होंने कहा कि "कुछ लोगों को यह फिल्म पसंद आई, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है।" आमिर खान ने आगे कहा कि "ज्यादातर लोगों को यह फिल्म पसंद नहीं आई और हमें इस बात का अहसास है।"

ट्विटर पोस्ट

आमिर ने कहा, हमसे गलती हुई

बयान

आमिर खान ने मांगी माफी

फिल्म की असफलता से निराश आमिर ने लोगों से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि, "लोगों को फिल्म से काफी उम्मीदें थी, लेकिन इस बार हम उन्हें एंटरटेन नहीं कर पाए। यह काफी बुरा लगता है। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।"

रिलीज

5,000 स्क्रीन्स पर हुई थी रिलीज

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को देशभर में 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। स्क्रीन की संख्या के लिहाज से यह किसी भी बॉलीवुड फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग थी। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने Rs. 52.25 करोड़ की कमाई की। यह एक दिन में Rs. 50 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई थी, लेकिन बाद में आलोचकों से मिले खराब रिव्यू के चलते फिल्म 19 दिनों में महज Rs. 150 करोड़ ही कमा पाई।

मांग

थियेटर मालिकों ने मांगा रिफंड

कमाई में आई इस गिरावट की वजह से थिएटर मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। कुछ थिएटर मालिकों के लागत की 50 प्रतिशत भी कमाई नहीं हुई है। इस वजह से घाटे में चल रहे कुछ थिएटर मालिकों ने रिफंड की मांग की है। थिएटर मालिक बड़े बजट की इस फिल्म पर बड़े फायदे की उम्मीद में न्यूनतम गारंटी समझौते पर राजी हुए थे, लेकिन फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और उन्हें घाटा सहना पड़ा।

जानकारी

इन सितारों ने की थियेटर मालिकों की मदद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'दिलवाले' और 'जब हैरी मेट सेजल', सलमान खान ने 'ट्यूबलाइट' और रजनीकांत ने 'लिंगा' के फ्लॉप होने पर थिएटर मालिकों की मदद की थी।