बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', थिएटर मालिक मांग रहे पैसा वापस

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। इससे फिल्म दिखाने वाले थिएटर मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। थिएटर मालिकों ने फिल्म के सब-डिस्ट्रीब्यूटर यशराज फिल्म्स से उनके नुकसान की भरपाई की मांग की है। पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई होने के बाद फिल्म ने 11 दिन में महज 145 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दर्शकों को इससे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म उस पर खरी नहीं उतर सकी।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को देशभर में 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। स्क्रीन की संख्या के लिहाज से यह किसी भी बॉलीवुड फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग थी। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 52.25 करोड़ रुपये की कमाई की। यह एक दिन में 50 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई थी, लेकिन बाद में आलोचकों से मिले खराब रिव्यू के चलते फिल्म 11 दिनों में महज 145 करोड़ रुपये ही कमा पाई है।
कमाई में आई इस गिरावट की वजह से थिएटर मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। कुछ थिएटर मालिकों की लागत की 50 प्रतिशत भी कमाई नहीं हुई है। इस वजह से घाटे में चल रहे कुछ थिएटर मालिकों ने रिफंड की मांग की है। थिएटर मालिक बड़े बजट की इस फिल्म पर बड़े फायदे की उम्मीद में न्यूनतम गारंटी समझौते पर राजी हुए थे, लेकिन फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और उन्हें घाटा सहना पड़ा।
एक थिएटर मालिक ने बताया कि, "हम रिफंड के लिए यशराज फिल्म्स से बात करेंगे। हमें उम्मीद है कि आमिर खान, अमिताभ बच्चन और यशराज फिल्म्स हमारी मदद करेंगे, नहीं तो कई थिएटरों के बंद होने की नौबत आ सकती है।"
हालांकि, यशराज फिल्म्स थिएटर मालिकों को रिफंड देने के लिए बाध्य नहीं है, लेकिन कंपनी नैतिक आधार पर रिफंड देने का निर्णय ले सकती है। इस बारे में कंपनी की थिएटर मालिकों के साथ इसी हफ्ते एक बैठक होगी। बता दें कि पहले कई बार ऐसा हो चुका है, जब बड़ी फिल्म के डूबने पर कलाकारों ने थिएटर मालिकों की मदद की है। इसलिए माना जा रहा है कि यशराज फिल्म्स भी ऐसा कोई कदम उठा सकती है।
इससे पहले शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'दिलवाले' और 'जब हैरी मेट सेजल', सलमान खान ने 'ट्यूबलाइट' और रजनीकांत ने 'लिंगा' के फ्लॉप होने पर थिएटर मालिकों की मदद की थी।