
#MeToo पर बयान देकर ट्रोल हुईं प्रीति जिंटा, विवाद बढ़ने पर दी सफाई
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा #MeToo अभियान पर दिए अपने एक बयान के कारण सुर्खियों में हैं।
इस अभियान के तहत कई महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटनाओं को सामने रखा है। इस अभियान के लपेटे में बॉलीवुड के कई नाम आए हैं।
प्रीति जिंटा ने इस मामले में बॉलीवुड का बचाव करते हुए कहा, कुछ महिलाएं व्यक्तिगत बदला लेने और मशहूर होने के लिए आरोप लगा रही हैं। उन्होंने पीड़ितों पर ही सवाल उठा दिए।
बयान
यौन उत्पीड़न की घटनाएं सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, हर जगह हो रही हैं
प्रीति जिंटा अपनी आगामी फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आएंगी। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यौन उत्पीड़न की घटनाएं सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, हर जगह हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड सबसे सुरक्षित जगहों में से एक हैं और कुछ महिलाएं इस अभियान को गलत दिशा में ले जा रही हैं।
प्रीति ने कहा कि मुझे बुरा लगता है, जब कोई महिला पब्लिसिटी या बदला लेने के लिए अभियान का इस्तेमाल करती है।
ट्विटर पोस्ट
प्रीति जिंटा के इंटरव्यू की झलक
Q. Did you ever have a #MeToo experience?
— Prasanto K Roy (@prasanto) November 18, 2018
A. Giggle. Giggle. Ha ha. I wish I had!!!
"Aaj ki sweetu, kal ki metoo ho sakti hai, ha ha": The lovely @realpreityzinta does some unexpected victim shaming pic.twitter.com/F0Rc05Cbws
असंवेदनशील बयान
काश, ऐसा होता तो मैं आपके इस सवाल का जवाब दे पाती- प्रीति
जब प्रीति से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी उत्पीड़न का सामना किया है? इसके जवाब में प्रीति हंसकर कहती हैं, "नहीं, काश ऐसा होता तो मैं आपके इस सवाल का जवाब दे पाती।"
उन्होंने कहा कि लोग आपसे वैसा ही व्यवहार करते हैं जैसा आप चाहते हैं।
उनके इस इंटरव्यू के बाद लोगों ने प्रीति को निशाने पर ले लिया। लोग याद दिलाने लगे कि उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दायर किया था।
विवाद
प्रीति ने एक्स-बॉयफ्रेंड पर लगाए थे उत्पीड़न के आरोप
#MeToo पर प्रीति के इस अंसवेदनशील बयान का लोगों ने भारी विरोध किया।
बता दें, प्रीति ने 2014 में अपने एक्स-बॉयफ्रेंड नेस वाडिया पर बदसलूकी और उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस दौरान उन्होंने अपने शरीर पर चोट के निशान भी दिखाए थे।
जब नेस ने केस को खारिज करने की मांग की तो प्रीति ने और समय मांगा।
एक महिला जिसने खुद उत्पीड़न का सामना किया है, उसके द्वारा दूसरी महिलाओं का मजाक उड़ाना लोगों को रास नहीं आया।
सफाई
विवाद बढ़ने पर प्रीति जिंटा ने दी सफाई
अपने बयान के कारण प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी।
इसके बाद प्रीति ने अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा कि वीडियो को गलत तरीके से एडिट किया गया है।
अपने बयान पर खेद जताने की बजाय उन्होंने सारा दोष पत्रकार पर डाल दिया।
उन्होंने लिखा कि मैंने सोचा था, इंटरव्यू लेने वाला पत्रकार सभ्य और समझदार होगा। मैंने उस दिन 25 इंटरव्यू दिए, लेकिन केवल इसी इंटरव्यू को ऐसे एडिट किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
प्रीति जिंटा ने दी अपने बयान पर सफाई
Really sad 2see how the interview Is edited to trivialis be insensitive. Not everything is traction as someone being interviewed I expected decency maturity froma journalist @iFaridoon. I did 25 interviews that day only yours turned out edited like this #dissappointed
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) November 19, 2018