अमेरिकी रैपर पिटबुल के साथ गाना ला रहे हैं गुरु रंधावा, फैन्स को बेसब्री से इंतजार
क्या है खबर?
मशहूर अमेरिकी रैपर पिटबुल अब पंजाबी गाने की बीट पर गुनगुनाएंगे। जी हां, पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और पिटबुल अगले साल एक गाना 'Slowly Slowly' लेकर आ रहे हैं।
इसे टी-सीरीज के भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। इस गाने के साथ टी-सीरीज इंटरनेशनल म्यूजिक की दुनिया में दस्तक दे रही है।
मियामी में शूट हुए इस गाने को गिफ्टी ने डायरेक्ट किया है। गाने का म्यूजिक डीजे शैडो दुबई, ब्लैकआउट, रेडमनी और वी ने तैयार किया है।
नया गाना
नया गाना होगा हाई एनर्जी वाला डांस नंबर
गुरु रंधावा ने बताया कि पिटबुल के साथ गाने को लेकर वो काफी उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा कि पिटबुल का रैप इस गाने में जादू की तरह है जो इसे इंटरनेशनल ट्विस्ट दे रहा है। पिटबुल के साथ इस साझेदारी से भारतीय म्यूजिक को दुनिया के सामने एक अलग पहचान मिलेगी।
इस गाने के बारे में रंधावा ने बताया कि यह हाई-एनर्जी डांस गाना होगा, जिसमें उन्होंने पंजाबी बिट्स गाई है और पिटबुल ने इंग्लिश रैप गाया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर किया खुशी का इजहार
प्रियंका और पिटबुल
प्रियंका चोपड़ा के साथ भी काम कर चुके हैं पिटबुल
गुरु रंधावा के साथ काम करने से पहले पिटबुल प्रियंका चोपड़ा के साथ भी काम कर चुके हैं।
ये दोनों प्रियंका चोपड़ा के गाने 'Exotic' में एक साथ नजर आए थे। यह गाना काफी हिट हुआ था। भारत में यह गाना नंबर 1 और बिलबोर्ड्स टॉप 20 में रहा था।
अपने नए गाने के बारे में बात करते हुए पिटबुल ने कहा कि हम इंतजार नहीं कर सकते! 'Slowly Slowly' दुनियाभर में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है।
लोकप्रियता
यूट्यूब पर है गुरु रंधावा की धूम
गुरु रंधावा भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गायकों में से एक हैं।
यूट्यूब पर उनके 'लाहौर' गाने को अब तक 70 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अलावा उनके 'तेनू सुट सूट करदा', 'बन जा मेरी रानी' और 'पटोला' जैसे गाने भी धूम मचा चुके हैं।
सिंगल गानों के अलावा रंधावा कई एलबम में भी काम कर चुके हैं और बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं।
टी-सीरीज
टी-सीरीज के पास हैं 7.1 करोड़ सब्सक्राइबर
टी-सीरीज की शुरुआत साल 1983 में गुलशन कुमार ने की थी। यह भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक रिकॉर्ड लेबल कंपनियों में से एक है।
यूट्यूब पर टी-सीरीज के 7.1 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। कंपनी ने यूट्यूब पर लगभग सात पहले यानी 2011 में शुरुआत की थी।
हिंदी संगीत और बॉलीवुड चैनल के अलावा टी-सीरीज़ के 28 अन्य चैनल है। टी-सीरीज़ ने तुम्हारी 'सुलू', 'हिंदी मीडियम', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'सत्यमेव जयते' जैसी सफल फिल्में भी बनाई हैं।