रनवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 'सिंघम' बता रहे हैं फिल्म की कहानी
क्या है खबर?
लंबे समय के इंतजार के बाद फिल्म 'सिंबा' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है। इस फिल्म को 'सिंघम' की तीसरी कड़ी भी कहा जा सकता है। रणवीर सिंह पुलिसवाले के रोल में है।
कहानी के सूत्रधार की भूमिका में अजय देवगन हैं जो सिंघम के आगे की कहानी को बता रहे हैं। जारी किए गए इस ट्रेलर की अवधि करीब दो मिनट 34 सेकेंड है।
सिंघम सीरीज के निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
सारा अली खान
ये है फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा सारा अली खान, सोनू सूद व कॉमेडियन सिद्धार्थ जाधव भी हैं। धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होगी।
रणवीर सिंह एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। दमदार डिलीवरी के साथ मराठी भाषा के डॉयलाग्स का इस्तेमाल किया गया है।
सिंघम में अजय देवगन जिस पुलिस स्टेशन में थे उसी पुलिस चौकी के नाम का जिक्र फिल्म सिंबा में भी किया गया है।
सिंघम
सिंघम और सिंबा में अंतर
सिंघम में अजय देवगन जहां एक गंभीर पुलिसवाले के किरदार में थे वहीं रणवीर सिंह मस्त मौला पुलिस वाले बने हुए हैं। इस पुलिसवाले ने पैसों के लिए पुलिस में एंट्री ली है।
सारा अली खान ग्लैमरस लुक में तो सोनू निगेटिव किरदार में हैं। रोहित शेट्टी की ज्यादातर फिल्मों की तरह इसकी शूटिंग भी रामोजी फिल्म सिटी में ही हुई है।
ट्रेलर रिलीज होने के तीन घंटे के भीतर ही इसे दस लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
सारा अली खान
सिंबा होगी सारा की दूसरी फिल्म
सारा की यह दूसरी फिल्म है। उनकी पहली फिल्म 'केदारनाथ' है जिसमें वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी। केदारनाथ 7 दिसंबर को रिलीज होगी।
रणवीर सिंह इसके पहले 'पद्मावत' में खिलजी की भूमिका में नजर आए थे जिसे काफी सराहा गया था।
निजी जिदगी की बात करें तो रणवीर सिंह 14-15 नवंबर को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
रणवीर ने ट्विटर पर शेयर किया फिल्म का ट्रेलर
#SIMMBATRAILER OUT NOW https://t.co/of3p7IXTby#RohitShetty @karanjohar #SaraAliKhan @SonuSood @RSPicturez @RelianceEnt @DharmaMovies @TSeries @SimmbaTheFilm
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) December 3, 2018