
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' का नया प्रोमो जारी, बेहद खास होंगे मेहमान
क्या है खबर?
कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने तीसरे सीजन के साथ शुरुआत से ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। इस शो के नए एपिसोड का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' का नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है, जिसमें भारत के जाने-माने पॉडकास्ट होस्ट नजर आ रहे हैं। आइए जानें आप यह एपिसोड कब और कहां देख पाएंगे।
प्रोमो
जानिए मेहमानों के नाम
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' के नए प्रोमो में सौरभ द्विवेदी, राज शामानी, कामिया जानी और समदीश भाटिया की झलक दिख रही है। सभी शो के होस्ट कपिल के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। निर्माताओं ने प्रोमो साझा करते हुए लिखा, '4 पॉडकास्ट होस्ट मिले असली OG होस्ट से।' 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' के इस एपिसोड को आप 26 जुलाई, 2025 को रात 8 बजे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Four podcast hosts meet the OG host 🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) July 24, 2025
Ab har Funnyvaar badhega humara parivaar. Watch popular podcasters Saurabh Dwivedi, Raj Shamani, Kamiya Jani, and Samdish Bhatia in the new episode of The Great Indian Kapil Show, this Funnyvaar, at 8 pm, only on Netflix. pic.twitter.com/lNKYjM6E4H