
ऋषभ पंत चोट के कारण कई हफ्तों के लिए हो सकते हैं भारतीय टीम से बाहर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में चोटिल हुए ऋषभ पंत 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो सकते हैं। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिल सकता है। पंत ने पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की थी, लेकिन वह चूक गए। गेंद अंदरूनी किनारे से लगकर सीधे उनके दाहिने पैर की उंगली पर लगी, जिससे उन्हें फ्रैक्चर हो गया।
बयान
BCCI ने क्या कहा?
भारतीय टीम एक खिलाड़ी कम होने की स्थिति में है, ऐसे में मैनेजमेंट ने मेडिकल टीम से पूछा है कि क्या पंत पेन किलर लेकर बल्लेबाजी कर सकते हैं? BCCI सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "स्कैन रिपोर्ट में टूटी हुई उंगली की पुष्टि हुई है और पंत कम से कम 6 हफ्ते के लिए बाहर हैं। अभी वो चलने के लिए भी सहारे का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे में उनके दोबारा बल्लेबाजी करने की संभावना बेहद कम है।"
शामिल
ईशान हो सकते हैं टीम में शामिल
भारतीय टीम को एक और झटका लगा है, पंत अब 5वां और अंतिम टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में खेला जाएगा। ऐसे में चयन समिति ने उनकी जगह किशन को टीम में शामिल करने का फैसला लिया है। टीम पहले ही चोटों से जूझ रही है। नितीश रेड्डी घुटने की चोट के चलते सीरीज से बाहर हैं। आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी चोटिल हो कर चौथा टेस्ट नहीं खेल पाए।
बयान
पंत के चोट को लेकर रिकी पोंटिग ने कही थी ये बात
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पंत की चोट को लेकर खासे चिंतित नजर आए थे। स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए पोंटिंग ने कहा था, "वो (पंत) अपना पैर जमीन पर रख भी नहीं पा रहा। जिस तरह तुरंत सूजन आई, वो मुझे परेशान कर गई। मुझे खुद ऐसी चोट लग चुकी है और यहां हड्डियां काफी नाजुक होती हैं। पंत जिस तरह पैर पर वजन नहीं डाल पा रहा था वो बिल्कुल भी अच्छा संकेत नहीं है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पंत के चोटिल होने का वीडियो
Fingers crossed for our X-factor 🤞
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 23, 2025
Speedy recovery, Rishabh!#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/ZHfyMvMfNx