Page Loader
भूमि पेडनेकर की 'द रॉयल्स' के दूसरे सीजन का ऐलान, नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे वेब सीरीज
'द रॉयल्स' के दूसरे सीजन का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@NetflixIndia)

भूमि पेडनेकर की 'द रॉयल्स' के दूसरे सीजन का ऐलान, नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे वेब सीरीज

May 28, 2025
11:01 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को इन दिनों वेब सीरीज 'द रॉयल्स' में देखा जा रहा है। यह सीरीज 9 मई, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से हरी झंडी मिली। अब इस बीच निर्माताओं ने 'द रॉयल्स' के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। 'द रॉयल्स 2' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिलहाल इस सीरीज की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

ऐलान

सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार 

नेटफ्लिक्स ने 'द रॉयल्स 2' की घोषणा करते हुए लिखा, 'पुराना पैसा, नया खून और नया सीजन तैयार है। 'द रॉयल्स 2' जल्द ही आ रहा है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।' 'द रॉयल्स' में भूमि के साथ ईशान खट्टर, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, जीनत अमान, मिलिंद सोमन, विहान समत, डिनो मोरिया और चंकी पांडे जैसे कलाकारों ने काम किया है। दूसरे भाग में सभी सितारे अपनी-अपनी भूमिका को दोहराएंगे। इसके निर्देशन की कमान प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना ने संभाली है।

ट्विटर पोस्ट

निर्माताओं ने किया ऐलान