LOADING...
कोलंबिया विश्वविद्यालय ट्रंप प्रशासन को 1,670 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा, जानिए कारण
कोलंबिया विश्वविद्यालय ट्रंप प्रशासन को भुगतान करेगा (फाइल तस्वीर)

कोलंबिया विश्वविद्यालय ट्रंप प्रशासन को 1,670 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा, जानिए कारण

लेखन गजेंद्र
Jul 24, 2025
01:10 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित कोलंबिया विश्वविद्यालय ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,679 करोड़ रुपये) भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है। इस भुगतान का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर में यहूदी-विरोधी भावना से निपटने के नाम पर रद्द किए गए संघीय अनुसंधान धन को बहाल करना है, जो ट्रंप प्रशासन ने रोक दिया था। यह समझौता राशि संघीय सरकार को अगले 3 वर्षों में दी जाएगी। इसकी पुष्टि ट्रंप ने सोशल मीडिया पर की है।

बयान

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रशासन ने कोलंबिया विश्वविद्यालय के साथ एक ऐतिहासिक समझौता किया है। कोलंबिया ने संघीय कानून का उल्लंघन करने के लिए अमेरिकी सरकार को 20 करोड़ डॉलर का जुर्माना देने पर सहमति जताई है, साथ ही अपने यहूदी कर्मचारियों को 2 करोड़ डॉलर से ज्यादा का जुर्माना भी देने पर सहमति जताई है, जिन्हें गैरकानूनी तरीके से निशाना बनाया गया और परेशान किया गया।'

बयान

कोलंबिया विश्वविद्यालय ने भी दिया बयान

कोलंबिया विश्वविद्यालय ने बयान में कहा, "समझौते के तहत अधिकांश संघीय अनुदान, जिन्हें मार्च 2025 में समाप्त या रोक दिया गया था, उन्हें पुनः बहाल कर दिया जाएगा और वर्तमान और भविष्य के अनुदानों में अरबों डॉलर तक कोलंबिया की पहुंच बहाल हो जाएगी।" विश्वविद्यालय ने कहा कि समझौते से राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान और स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग द्वारा पूर्व में समाप्त किए गए अधिकांश अनुदान और नए संघीय अनुसंधान निधि की पात्रता बहाल हो गई है।

विवाद

क्या है ट्रंप प्रशासन और कोलंबिया विश्वविद्यालय के बीच विवाद?

वर्ष 2023 में हमास के इजरायल पर हमले के बाद गाजा में इजरायल ने सैन्य कार्रवाई की, जिसके बाद कोलंबिया विश्वविद्यालय में 2024 को फिलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन हुए। छात्रों ने इजरायली कंपनियों से विश्वविद्यालय के निवेश को वापस लेने की मांग की। ट्रंप प्रशासन ने प्रदर्शन को यहूदी-विरोधी बताते हुए विश्वविद्यालय को यहूदी छात्रों को उत्पीड़न-हिंसा से बचाने में विफल बताया। इसके बाद ट्रंप प्रशासन ने मार्च में विश्वविद्यालय से करीब 3,340 करोड़ रुपये की फंडिंग वापस ली।