LOADING...
माइकल जैक्सन की बायोपिक के लिए करना होगा लंबा इंतजार, रिलीज टली 
माइकल जैक्सन की बायोपिक की रिलीज टली

माइकल जैक्सन की बायोपिक के लिए करना होगा लंबा इंतजार, रिलीज टली 

Jul 24, 2025
12:58 pm

क्या है खबर?

अपने गानों पर पूरी दुनिया को नचाने वाले मशहूर पॉप गायक माइकल जैक्सन को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है। पिछले काफी समय से डांस और गायकी के बादशाह रहे माइकल की जिंदगी को बड़े पर्दे तक लाने की तैयारी की जा रही है। माइकल के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है। उनकी बायोपिक का नाम 'माइकल' रखा गया है। अब खबर आ रही है कि माइकल की बायोपिक फिल्म के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना होगा।

तारीख

जाफर जैक्सन निभाएंगे माइकल की भूमिका

वेरायटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइकल की बायोपिक फिल्म की रिलीज टाल दी है। यह फिल्म अक्टूबर, 2025 में रिलीज होने वाली थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि है अब यह फिल्म 24 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'माइकल' के निर्देशन की कमान एंटोनी फुक्वा ने संभाली है। फिल्म की कहानी जॉन लोगन ने लिखी है। खास बात यह है कि बायोपिक फिल्म 'माइकल' में पॉप गायक की भूमिका जाफर जैक्सन निभा रहे हैं।

बायोपिक

लिखी जा चुकी है कहानी 

बायोपिक फिल्म 'माइकल' की कहानी लिखी जा चुकी है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है और अब यह फिल्म अपने अंतिम चरण में है। बता दें कि माइकल का 25 जून, 2009 को 50 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनकी मृत्यु अत्यधिक मात्रा में दवाओं के सेवन के कारण हुई थी। माइकल की मौत ने दुनियाभर में उनके करोड़ों प्रशंसकों को गहरा झटका दिया था।