LOADING...
'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' में तमन्ना भाटिया की एंट्री, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जमेगी जोड़ी
'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' में तमन्ना भाटिया की एंट्री (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tamannaahspeaks)

'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' में तमन्ना भाटिया की एंट्री, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जमेगी जोड़ी

Apr 30, 2025
11:52 am

क्या है खबर?

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछली बार फिल्म 'योद्धा' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को तो काफी सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस यह पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। आने वाले समय में सिद्धार्थ एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। 'वन' (Vvan) भी इन्हीं में से एक है। इस फिल्म का पूरा नाम 'वन फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' है। अब इस पौराणिक थ्रिलर फिल्म में तमन्ना भाटिया की एंट्री हो चुकी है।

पोस्ट

एकता कपूर ने किया स्वागत

'वन' की स्टार कास्ट में तमन्ना शामिल हो गई हैं। फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने अभिनेत्री का टीम में स्वागत किया है। उन्होंने लिखा, 'तमन्ना भाटिया को इस शक्तिशाली कथा में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।' इसमें तमन्ना की जोड़ी पहली बार सिद्धार्थ के साथ बनी है। अरुणभ कुमार और दीपक मिश्रा फिल्म के निर्देशक हैं। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट