Page Loader
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' का टीजर जारी, एक्शन से लबरेज होगी फिल्म 
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की 'वेदा' का टीजर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@thejohnabraham)

जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' का टीजर जारी, एक्शन से लबरेज होगी फिल्म 

Mar 19, 2024
11:00 am

क्या है खबर?

अभिनेता जॉन अब्राहम को आखिरी बार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'पठान' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई। अब जॉन फिल्म 'वेदा' में नजर आएंगे। इस फिल्म में शारवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह जॉन और शारवरी का पहला सहयोग है। अब निर्माताओं ने 'वेदा' का दमदार टीजर जारी कर दिया है, जिसमें जॉन का धांसू अवतार दिख रहा है। फिल्म की कहानी एक्शन से लबरेज होने वाली है।

वेदा 

तमन्ना भाटिया भी हैं फिल्म का हिस्सा 

'वेदा' 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म के निर्देशन की कमान निखिल आडवाणी ने संभाली है। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है। मोनिशा अडवाणी और मधु भोजवानी इसके निर्माता हैं। जॉन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'वेदा' का टीजर साझा करते हुए लिखा, 'झगड़ना नहीं आता मुझे, सिर्फ जंग लड़नी आती है।' 'वेदा' में लोकप्रिय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और दिग्गज अभिनेता अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

'वेदा' का टीजर आया सामने