'मिशन मजनू' से 'खुफिया' तक, OTT पर देखिए देश की रक्षा में जुटे जासूसों की कहानी
छुट्टी का दिन नजदीक आते ही लोग घर बैठे फिल्में और सीरीज देखने के लिए तलाशने लगते हैं, जो उनका भरपूर मनोरंजन कर सके। ऐसे में अगर आप भी OTT पर कुछ अच्छा देखना की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, आज हमने आपके लिए कुछ शानदार फिल्मों की सूची बनाई है, जिसमें देश की रक्षा में जुटे अंडरकवर एजेंट की कहानी दिखाई गई है। आइए इन बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानते हैं।
'योद्धा' और 'मिशन मजनू'
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें वह रॉ एजेंट के किरदार में दिखे हैं। सिद्धार्थ पर आतंकियों द्वारा हाइजैक की हुई फ्लाइट को बचाने की जिम्मेदारी है, जिसका आरोप उन पर ही लगा है। अभी यह फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है तो बाद में यह अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। सिद्धार्थ फिल्म 'मिशन मजनू' में भी एक अंडरकवर एजेंट बने थे, जो पाकिस्तान में रहता है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
'टाइगर' और 'पठान'
सलमान खान की 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की 3 किस्त आ चुकी हैं, जिसमें टाइगर बन अभिनेता देश की रक्षा के लिए लड़ते हैं। इसमें कैटरीना कैफ भी शामिल हैं, जिन्होंने ISI एजेंट का किरदार निभाया है। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' भी इस सूची में शुमार है। इसमें दिखाया गया है कि पाकिस्तान की ओर से भारत पर हमले की साजिश रचा जाती है, जिसे रोकने का जिम्मा पठान (शाहरुख) उठाता है। ये सभी भी अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं।
'नाम शबाना' और 'राजी'
तापसी पन्नू की फिल्म 'नाम शबाना' भी आपका भरपूर मनोरंजन करेगी, जिसमें भारतीय एजेंट की भूमिका में अभिनेत्री शानदार लगी हैं। ये अक्षय की फिल्म 'बेबी' का स्पिन ऑफ है, जिसे भी पसंद किया गया। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। मेघना गुलजार की फिल्म 'राजी' में आलिया भट्ट ने रॉ एजेंट का किरदार बड़ी ही खूबसूरती के साथ निभाया है। इसमें वह अपने देश की खातिर पाकिस्तान में शादी करती है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'बेबी' और 'हॉलीडे'
अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' में उन्होंने अजय का किरदार निभाया है, जो एक खुफिया टीम का नेतृत्व करते हैं। इस टीम का उद्देश्य आतंकवादियों की साजिश का पता लगाना है। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है। अक्षय की फिल्म 'हॉलीडे' में दिखाया है कि एक सैनिक को छुट्टियों पर आने के बाद आतंकवादी गतिविधियों के बारे में सूचना मिलती है। इसके बाद वह अंडरकवर काम करना शुरू करता है। यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।
'खुफिया' और 'मद्रास कैफे'
विशाल भारद्वाज की फिल्म 'खुफिया' बीते साल आई थी, जिसमें तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी शामिल थे। इसकी कहानी एजेंट कृष्णा मेहरा (तब्बू) की है, जिसका एक करीबी एजेंट गायब हो जाता है और वह उसकी जांच में जुटती है। 'मद्रास कैफे' भी एक खुफिया मिशन की कहानी है, जिसमें भारतीय एजेंट विक्रम (जॉन अब्राहम) को श्रीलंका भेजा जाता है। यहां उसे पूर्व प्रधानमंत्री की मौत सहित कई राज पता चलते हैं। ये दोनों फिल्में नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं।