
सोनू सूद ने शुरुआत में 'दबंग' से क्यों किया किनारा, सलमान खान से जुड़ी है वजह?
क्या है खबर?
सोनू सूद उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपनी फिल्मों के से ज्यादा इन दिनों दरियादिली के लिए मशहूर हैं।
अभिनेता ने फिल्म में हीरो से लेकर खलनायक की भूमिका निभाई है, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान वह लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे थे।
आए दिन सोनू किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं, वहीं अब उन्होंने शुरुआत में 'दबंग' को ठुकराने और सलमान खान के साथ काम के दौरान अहंकार की खबरों पर बात की।
बयान
हर सीन में अपना बेस्ट देने की कही बात
सोनू समाचार एजेंसी ANI के स्मिता प्रकाश के पॉडकास्ट में अगले अतिथि हैं, जिसमें वह 'दबंग' को लेकर बात करते हैं।
अभिनेता से सवाल किया गया, "आप सलमान के साथ काम कर रहे थे, ऐसे में फ्रेम उन्हीं पर ज्यादा रहेगा, तो क्या ऐसे में कभी अहंकार देखने मिला?"
इस पर सोनू ने कहा, "मेरा एक ही मानदंड रहता था कि ठीक है, आपके मेरे से 21 ज्यादा सीन हो सकते हैं, लेकिन मैं 19 भी अपने बेस्ट दूंगा।"
दबंग
इस वजह से शुरुआत में ठुकरा दी थी 'दबंग'
इसके आगे सोनू ने 'दबंग' को मना करने की वजह और इसके बहुत से सीन खुद लिखने के बारे में बताया।
उन्होंने कहा, "दबंग के मैंने बहुत सारे सीन लिखे और अपने किरदार को भी काफी बदला। पहले वो बहुत अहंकारी था कि जान ले लूंगा, ऐसा था। मुझे वो अच्छा नहीं लगा तो मैंने दबंग को मना कर दिया था।"
उन्होंने कहा, "बाद में मैंने अपने किरदार छेदी सिंह को थोड़ा हंसी वाला बनाया और फिल्स से जुड़ गया।"
बयान
राजनीति में नहीं होना चाहते शामिल
राजनीति को लेकर सवाल किया गया, तो अभिनेता ने बताया कि उन्हें राज्यसभा, उपमुख्यमंत्री सहित कई राजनीतिक भूमिकाओं की पेशकश की गई। हालांकि, ये उन्हें उत्सुक नहीं करती हैं।
उन्होंने कहा, "मैं अपने नियम खुद तय करना चाहता हूं।"
अभिनेता किसी राजनीतिक दल का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन कई बार उनके किसी पार्टी में शामिल होने की अफवाह उड़ती हैं।
उनकी बहन मालविका सूद पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुई थीं, जिनके लिए उन्होंने प्रचार किया था।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में आएंगे नजर
सोनू अब 'फतेह' में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी। इस फिल्म के साथ वह लेखक के तौर पर डेब्यू करने की तैयारी में हैं।
इसके बाद वह फिल्म 'किसान' पर काम शुरू करेंगे, जिसका निर्देशन 'शूल' के जाने वाले ई निवास करेंगे।
बात दें कि हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के साथ 'सम्राट पृथ्वीराज' में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कोरोना वायरस के दौरान जब लॉकडाउन लगा था और लोग अपने घर वापस जाने में परेशानियों का सामना कर रहे थे, तब उन्होंने लोगों को घर पहुंचाने का जिम्मा लिया था। लॉकडाउन हटने के बाद से वह कई लोगों की नौकरी भी लगवा चुके हैं।