जन्मदिन विशेष: जैकलीन फर्नांडिस ने इन एक्शन फिल्मों से कमाया नाम, 'एक्शन क्वीन' बनने की हसरत
क्या है खबर?
जैकलीन फर्नांडिस उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने भले ही अभिनय जगत में अभी तक ऐसा कुछ खास नहीं किया, लेकिन वह बड़ी-बड़ी और सफल फिल्मों का हिस्सा जरूर रहीं।
अपनी अदाकारी से कहीं ज्यादा उन्होंने अपनी खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीता है।
11 अगस्त को जैकलीन अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं।
उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर एक्शन फिल्में की हैं, क्योंकि एक्शन की दीवानगी उनके सिर चढ़कर बोलती है।
एक नजर जैकलीन की एक्शन फिल्मों पर।
#1
'रेस 2'
यह 2008 में आई सुपरहिट फिल्म 'रेस' का सीक्वल है। जैकलीन ने इसमें ओमिशा नाम की एक मनमोहक महिला की भूमिका निभाई थी, जो पैसे और बदले के इर्द-गिर्द घूमती साजिश में शामिल हो जाती है।
शातिरपन और चालाकियों की इस कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म के एक्शन दृश्य ऐसे लगते हैं, मानों कोई हॉलीवुड की एक्शन फिल्म चल रही हो।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
#2
'किक'
'किक' तेलुगु फिल्म 'किक' का हिंदी रीमेक है। यही वो फिल्म थी, जो जैकलीन के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई।
इससे पहले वह 'हाउसफुल' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं, लेकिन सलमान खान की 'किक' से उनके करियर को बड़ी रफ्तार मिली।
फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। इसमें जैकलीन ने सलमान की प्रेमिका शाइना की भूमिका निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी।
एक्शन, ड्रामा और रोमांस से लबरेज यह फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है।
#3
'ब्रदर्स'
यह भी एक ताबड़तोड़ एक्शन फिल्म थी, जो हॉलीवुड की हिट फिल्म 'वॉरियर' का हिंदी संस्करण थी। यह मुंबई के एक परिवार के 2 भाइयों डेविड फर्नांडिस (अक्षय कुमार) और मोंटी फर्नांडिस (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की कहानी है।
जैकलीन ने फिल्म में डेविड की पत्नी जैनी फर्नांडिस का किरदार निभाया था। हालांकि, इस फिल्म में उनके पास ज्यादा कुछ करने को था नहीं।
अगर आपने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो आप नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
#4
'ढिशुम'
रोहित धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम और वरुण धवन नजर आए थे। इसमें जैकलीन ने मोबाइल उड़ाने वाले एक गिरोह की सदस्य मीरा का किरदार निभाया था।
इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में अक्षय खन्ना भी नजर आए थे। फिल्म में फिल्माए गए एक्शन और स्टंट सीन देखने लायक थे।
55 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 120 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
यह फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर है।
#5
'फ्लाइंग जट'
जैकलीन को टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'फ्लाइंट जट' में एक्शन करते देखा गया था। यह एक एक्शन फैंटेसी फिल्म थी।
बच्चों को तो खासकर इस फिल्म ने खूब लुभाया था। इसमें सुपरहीरो बने टाइगर के किरदार अमन को जैकलीन उर्फ कीर्ति से प्यार हो जाता है।
रेमाे डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर थीं। फिल्म में केके मेनन और अमृता सिंह भी अहम भूमिका में थीं।
यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।
जानकारी
इन एक्शन फिल्मों को नहीं मिली दर्शकों से हरी झंडी
जैकलीन 'ए जेंटलमैन', 'रेस 3' और 'ड्राइव' जैसी एक्शन फिल्मों का भी हिस्सा रहीं, लेकिन उनकी इन सभी फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया। पिछली बार उन्हें अक्षय कुमार संग एक्शन कॉमेडी फिल्म 'बच्चन पांडे' में देखा गया था और यह भी फ्लॉप साबित हुई।