
सोनू सूद ने हवाई अड्डे पर CPR देकर बचाई एक शख्स की जान
क्या है खबर?
अभिनेता सोनू सूद आज लोगों के "मसीहा" बन चुके हैं।
ई टाइम्स के अनुसार, अब सोनू ने फिर से दुबई के हवाई अड्डे पर एक शख्स की जान बचाई है।
दरअसल, अभिनेता हाल ही में दुबई के इमिग्रेशन काउंटर पर इंतजार कर रहे थे, अचानक वहां मौजदू एक शख्स बेहोश होकर गिर गया। तभी सोनू ने उस आदमी के सिर को सहारा देते हुए कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) शुरू कर दिया, जिसके कुछ मिनटों बाद उस शख्स को होश आ गया।
सोनू
सोशल मीडिया पर हो रही सोनू की तारीफ
सोशल मीडिया पर हर कोई सोनू की तारीफ कर रहा है। उस व्यक्ति ने भी सोनू को धन्यवाद कहा।
गौरतलब है कि सोनू फिल्मों के अलावा समाजसेवा में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाते हैं। कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद की थी।
उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू जल्द अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'फतेह' में नजर आएंगे। वैभव मिश्रा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है।